भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। बुधवार 22 जनवरी 2025 को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से पहले जनवरी 2025 में 907 अंक के साथ अब तक की सर्वोच्च आईसीसी रैंकिंग रेटिंग हासिल कर इतिहास रचने वाले भारतीय गेंदबाज बुमराह 908 अंक के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं।

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा भी शीर्ष पर बरकरार हैं। हालांकि, उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है, वह 9वें नंबर से 10वें नंबर पर खिसक गये हैं। इस बीच, पाकिस्तान के वरिष्ठ गेंदबाज 38 साल के नोमान अली की शीर्ष 10 में एंट्री हुई है। वह 11वें नंबर से 9वें नंबर पर पहुंच गये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (837) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के नोमान अली (761) मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गये। टेस्ट फॉर्मेट में शीर्ष-10 ऑलराउंडर्स की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ। रविंद्र जडेजा (400 रेटिंग अंक) शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन (294) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (टॉप-10)

रैंकिंगटीमखिलाड़ीरेटिंग अंककरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
1भारतजसप्रीत बुमराह908908 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2025
2ऑस्ट्रेलियापैट कमिंस841914 बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड 2019
3दक्षिण अफ्रीकाकगिसो रबाडा837902 बनाम ऑस्ट्रेलिया, गकेबेरहा 2018
4ऑस्ट्रेलियाजोश हेजलवुड835864 बनाम भारत, बेंगलुरु 2017
5दक्षिण अफ्रीकामार्को यानसेन785803 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन 2024
6न्यूजीलैंडमैट हेनरी782782 बनाम इंग्लैंड, हैमिल्टन 2024
7ऑस्ट्रेलियानाथन लियोन774801 बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 2024
8श्रीलंकाप्रभात जयसूर्या768801 बनाम न्यूजीलैंड, गाले 2024
9पाकिस्ताननोमान अली761761 बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान 2025
10भारतरविंद्र जडेजा745899 बनाम ऑस्ट्रेलिया, रांची 2017

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के दो स्टार खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग की शीर्ष 10 रैंकिंग में जगह बनाने में सफल रहे हैं। बल्लेबाज सऊद शकील और गेंदबाज नोमान अली आईसीसी की नई अपडेट की गई पुरुष टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी छलांग हैं। इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की 127 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ से आगे निकले सऊद शकील

यही वजह है कि मेजबान टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। सऊद शकील (753 रेटिंग अंक) ने पहली पारी में 84 रन बनाए, जिससे वह बल्लेबाजी सूची में तीन रैंकिंग स्थान चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए। वह स्टीव स्मिथ (746, 9वें) और ऋषभ पंत (739, 10वें) से आगे निकल गये। इंग्लैंड की जोड़ी जो रूट (895) और हैरी ब्रूक (876) क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

केन विलियमसन तीसरे नंबर पर

न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन (867) तीसरे नंबर पर हैं। अन्य उल्लेखनीय खिलाड़ियों में पाकिस्तान के साजिद खान (621) शामिल हैं, जो पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद 18 पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गये। जोमेल वारिकन (521) ने उसी मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया और 12 पायदान चढ़कर रैंकिंग में 41वें स्थान पर पहुंच गये।