आईसीसी द्वारा बुधवार 5 नवंबर को इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। इस बार फिर से टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बादशाहत बरकरार रही है। वहीं रोहित शर्मा एक बार फिर से वनडे क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को नुकसान उठाना पड़ा है।
अभिषेक शर्मा लंबे समय से अब टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार हैं। वहीं पिछले हफ्ते अपने करियर में पहली बार वनडे इंटरनेशनल में नंबर 1 वन बने रोहित शर्मा भी अपनी टॉप पोजीशन पर काबिज हैं। वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव को फायदा मिला है।
शुभमन गिल और बाबर आजम नीचे खिसके
शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में एक स्थान और नीचे खिसक गए हैं। वह अब नंबर 3 से नंबर चार पर आ गए हैं। वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को नंबर 4 से नंबर 5 पर लुढ़कना पड़ा है। इसके अलावा विराट कोहली नंबर 6 की पोजीशन पर बरकरार हैं। वहीं नंबर 9 पर वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर तो अभिषेक हैं वहीं उनके अलावा तिलक वर्मा नंबर 3 के स्थान पर काबिज हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की पोजीशन में भी खास बदलाव नहीं हुआ है और वह नंबर 8 पर बने हुए हैं। टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 पर बरकरार हैं। मगर उनके अलावा कोई भी टॉप 10 में भारतीय गेंदबाज नहीं है।
टीम रैंकिंग की बात करें तो वनडे और टी20 दोनों में भारत नंबर 1 के स्थान पर बना हुआ है। ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई वनडे के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं तो टी20 में पाकिस्तान के सईम अय्यूब नंबर 1 पर हैं। इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट ज्यादा हुआ नहीं तो उसमें खास फेरबदल नहीं हुए हैं।
