इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा कायम है। विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 829 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 6 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने 25 अगस्त को साउथैम्प्टन में खत्म हुए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचा था। वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन अब आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टॉप-10 से बाहर हो गए थे।
एंडरसन 14वें नंबर खिसक गए थे। इस सूची में जसप्रीत बुमराह 9वें नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर वन बने हुए हैं। हालांकि, इस सूची में चेतेश्वर पुजारा बिना मैच खेले एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। वह अब 7वें नंबर पर हैं। वहीं, बेन स्टोक्स को एक स्थान का नुकसान हुआ है। स्टोक्स अब 8वें नंबर पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए इंग्लैंड के जोस बटलर ने भी 9 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि जैक क्राउले ने 53 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब 28 नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को 11 स्थान का फायदा हुआ है। वह अब टेस्ट बल्लेबाजी 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को तीन स्थान का लाभ हुआ है। अब वह 72वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कामचलाऊ स्पिनर फवाद आलम और असद शाफिक गेंदबाजों रैंकिंग टॉप-100 में शामिल हो गए हैं। दोनों क्रमश: 94वें और 100वें स्थान पर हैं।