साउथ अफ्रीका को 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हराकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20 में नंबर वन बनने के मौके को भी और अधिक बढ़ा दिया है। विराट एंड कंपनी अगर अगले 6 टी20 मुकाबले में भी जीत दर्ज करती है, तो वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी। आज तक ऐसा कारनाम सिर्फ साउथ अफ्रीका ही कर सका है। भारत को अभी 2 वनडे मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं। इसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के विरुद्ध उस मार्च में ट्राई सीरीज खेलनी है।
फिलहाल भारत टी20 में 122 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान से है। उससे ऊपर ऑस्ट्रेलिया (122) और पाकिस्तान (126) है। बात अगर टेस्ट की करें तो भारत 121 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है और उसके और नंबर-2 साउथ अफ्रीका का बीच 6 अंकों का फासला है, जबकि वनडे में भारत (122) और साउथ अफ्रीका (117) के बीच 5 अंकों की दूरी है। ऐसे में अगले महीने संभवत: टीम इंडिया ही टेस्ट और वनडे की सरताज रहेगी लेकिन टी20 के लिए उसे कठिन चुनौती का सामना करना होगा।
टेस्ट में टॉप-5 टीमें:
1) भारत – 121 रेटिंग
2) साउथ अफ्रीका – 115 रेटिंग
3) ऑस्ट्रेलिया – 104 रेटिंग
4) न्यूजीलैंड – 100 रेटिंग
5) इंग्लैंड – 99 रेटिंग
भारत ने 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी से लेकर अब तक 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से आठ में उसने जीत दर्ज की। इससे साफ है कि इस प्रारूप में टीम अच्छी फार्म में चल रही है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के साथ 11 टी20 मैचों में से 7 में जीत, जबकि 4 में हार झेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 10-10 जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश ने टीम इंडिया के विरुद्ध 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे किसी में भी जीत नसीब नहीं हो सकी है।
टी20 में टॉप-5 टीमें:
1) पाकिस्तान – 126 रेटिंग
2) ऑस्ट्रेलिया – 123 रेटिंग
3) भारत – 122 रेटिंग
4) न्यूजीलैंड – 118 रेटिंग
5) न्यूजीलैंड – 115 रेटिंग
बता दें कि भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (72) की अर्धशतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (24/5) की शानदार गेंदबाजी से तीन टी20 अंतरdराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से शिकस्त दी। धवन की 10 चौके और दो छक्के जड़ित 39 गेंद की पारी से भारत ने पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया जो उसका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। मनीष पांडे ने नाबाद 29 रन (27 गेंद में एक छक्का) और कप्तान कोहली ने 26 रन (20 गेंद में दो चौके और एक छक्का) का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम रीजा हेंड्रिक्स की 70 रन की अर्धशतकीय पारी और फरहान बेहारडियन (39 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी।
वनडे में टॉप-5 टीमें:
1) भारत – 122 रेटिंग
2) साउथ अफ्रीका – 117 रेटिंग
3) इंग्लैंड – 116 रेटिंग
4) न्यूजीलैंड – 115 रेटिंग
5) ऑस्ट्रेलिया – 112 रेटिंग