ICC Ranking: आईसीसी की ताजा बैटिंग रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिख रहा है। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल जहां पहले नंबर पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे धकेल दिया और दूसरे नंबर पर आ गए जबकि बाबर आजम को एक पायदान का नुकसान हुआ और वो दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर चले गए।
रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे धकेला
वनडे बैटिंग रैंकिंग में बाबर आजम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान खराब बल्लेबाजी का खमियाजा भुगतना पड़ा और वो दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए। वहीं वनडे के बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रेयस अय्यर टॉप 10 में हैं। श्रेयस अय्यर ताजा रैंकिंग में 8वें स्थान पर हैं। यानी टॉप 10 में 4 खिलाड़ी भारत के हैं जिसमें गिल, रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। विराट कोहली इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।
टी20 बैटिंग रैंकिंग में तिलक वर्मा ने लगाई छलांग
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर काबिज हैं जबकि तिलक वर्मा ने एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को दो स्थान का नुकसान हुआ और वो चौथे नंबर पर चले गए जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट अब तीसरे स्थान पर आ गए। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर बने हुए हैं जबकि ताजा रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ और वो टॉप 10 से बाहर चले गए और 11वें स्थान पर आ गए।
टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी-पंत टॉप 10 में
आईसीसी के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इसमें यशस्वी जायसवाल 5वें नंबर पर हैं जबकि ऋषभ पंत 8वें स्थान पर हैं तो वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 13वें स्थान पर हैं। टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में जो रूट पहले नंबर पर हैं जबकि हैरी ब्रुक दूसरे तो वहीं केन विलियमसन तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं।
वनडे टीम रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर
वनडे की टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर मौजूद है जबकि पाकिस्तान की टीम इस वक्त 5वें स्थान पर है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। वनडे टीम रैंकिंग में अब श्रीलंका चौथे स्थान पर है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम छठे तो वहीं इंग्लैंड की टीम 8वें नंबर पर है। पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम ताजा वनडे रैंकिंग में अब 9वें स्थान पर है।