इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस समय विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई हुई है। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। फैब 4 में शामिल जो रूट ने हाल ही में ब्रूक को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया था। अब इसी ब्रूक ने जो रूट की कुर्सी हथिया ली है।

ब्रूक ने ली जो रूट की जगह

आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में अब दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं। 25 साल के युवा बल्लेबाज ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। रूट दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दोनों के बीच केवल एक ही अंक का फासला है। दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी।

हार्दिक पंड्या बैटिंग में फेल हुए तो गेंदबाजी में ढाया कहर, लुकमान और अतीत सेठ ने भी 3-3 विकेट झटके, बंगाल को हरा सेमीफाइनल में बड़ौदा

ट्रेविस हेड को भी मिला फायदा

वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी भारत के खिलाफ शतक लगाने का फायदा मिला है। हेड ने एडिलेड में 141 गेंदों में 140 रन बनाए थे। वह रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर कायम हैं। हालांकि ऋषभ पंत को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। पंत छठे स्थान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी छह स्थामों का नुकसान हुआ है। वह 14 से 20वें स्थान पर खिसक गए हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज अब भी टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर कगिसो रबाडा और तीसरे स्थान पर जोश हेजलवुड कायम है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय स्पिनर अश्विन को पीछे करके चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर कायम हैं। वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने पहला स्थान कायम रखा है।