आईसीसी की हालिया रैंकिंग में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा का दबदबा कायम है। रोहित शर्मा जहां वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली ने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया जबकि टी20 बैटिंग रैंकिंग में तिलक वर्मा ने भी एक स्थान का छलांग लगाया है।

कोहली ने गिल को छोड़ा पीछे

रांची वनडे में शतक लगाने वाले विराट कोहली वनडे बैटिंग रैंकिंग में अब 5वें से चौथे स्थान पर आ गए जबकि शुभमन गिल चौथे स्थान से 5वें स्थान पर आ गए। रोहित शर्मा जहां 783 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली 751 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं जबकि गिल 738 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर लुढ़क गए। वनडे टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रेयस अय्यर 9वें स्थान पर बने हुए हैं और उनका रेटिंग 693 है।

IND vs SA: रोहित की रायपुर में चौके की हैट्रिक, खेली छोटी पारी पर तोड़ा द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड; पार किया 9000 का आंकड़ा

अभिषेक शर्मा का जलवा कायम

आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का जलवा कायम है और वो 920 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। इस रैंकिंग में तिलक वर्मा को फायदा हुआ है और वो छठे नंबर से 5वें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ताजा रैंकिंग में 8वें स्थान पर 691 रेटिंग के साथ बने हुए हैं। टॉप 10 में भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में किया खास कमाल; तिलक, संजू, अभिषेक, सूर्यकुमार की इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल

कुलदीप यादव छठे स्थान पर आए

कुलदीप यादव के लिए भी खुशी की बात रही, क्योंकि रांची मैच के बाद वह गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने हाई-स्कोरिंग मैच में चार विकेट लिए और मैच के अहम मोड़ पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के और मार्को जेनसन को आउट किया था। कुलदीप के अब 641 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह मिचेल सेंटनर को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर आ गए हैं। वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रैंक वाले भारतीय हैं।