ICC ODI Rankings: शुभमन गिल और इशान किशन ने मौजूदा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बूते पर बुधवार 6 सितंबर 2023 को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ सोमवार को नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन की मदद से वह 750 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल अब तक 29 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 63.08 के औसत और 102.64 के स्ट्राइक रेट से 1514 रन बनाए हैं। वह अब तक एक दोहरा शतक समेत 4 सेंचुरी और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।
दूसरी ओर, इशान किशन ने 12 पायदान की छलांग लगाकर 624 रेटिंग अंकों के साथ 24वां स्थान हासिल कर लिया। इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेली थी। इशान किशन ने अब तक सिर्फ 19 एकदिवसीय मैच ही खेले हैं। इसमें इशान किशन ने 48.50 के औसत और 106.74 की स्ट्राइक रेट से 776 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक दोहरा शतक भी शामिल है। वह अब तक 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजों में शीर्ष पर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम 882 अंकों के साथ एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के रॉसी वैन डेर डुसेन के 777 रेटिंग अंक हैं। वह रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के इमाम-उल-हक चौथे और आयरलैंड के हैरी टैक्टर पांचवें नंबर पर हैं। इमाम-उल-हक के 732 और हैरी टैक्टर के 726 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड
एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन मिचेल स्टार्क हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 667 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे और ट्रेंट बोल्ट 660 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 652 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद कुलदीप यादव 12वें और जसप्रीत बुमराह 35वें स्थान पर हैं।
टॉप-20 ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या इकलौते भारतीय
वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में हार्दिक पंड्या शीर्ष 20 में शामिल अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं। वह 220 रेटिंग अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और राशिद खान चौथे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं। पापुआ न्यू गिनी के असद वाला पांचवें नंबर पर हैं। शाकिब के 372, नबी के 302, सिकंदर रजा के 287, राशिद खान के 259 और असद वाला 248 रेटिंग अंक हैं।