भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर आ गए, जबकि हार्दिक पंड्या हरफनमौलाओं की सूची में 13 पायदान चढकर आठवें स्थान पर आ गए हैं। भारत ने इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराया । बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बुमराह उनसे एक अंक पीछे हैं । युजवेंद्र चहल चार पायदान चढकर चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट और सौ से अधिक रन बनाने वाले पंड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढकर 42वें स्थान पर हैं।

आखिरी वनडे में नाबाद 125 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 25 पायदान चढकर 52वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं । विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चार पायदान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं । टेस्ट रैंकिंग में इस सप्ताह कोई बदलाव नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वान डेर डूसन ने मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 134 रनों की मैच विजेता पारी खेली। इस पारी के बदौलत उन्होंने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वह अब तीसरे नंबर हैं। वह टी20ई रैंकिंग में भी शीर्ष पांच में है। वह पिछले साल जून में चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की 62 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एडेन मार्कराम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। 77 रन की पारी के बाद वह 15 पायदान के फायदे से 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ओपनर बल्लेबाज जेनमैन मालन 57 रनों की पारी की मदद से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड मिलर को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 53 रन देकर चार विकेट लिए। इससे उन्हें 18 स्थान का फायदा हुआ। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 और भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 41 रन बनाकर एक स्थान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी डेविड विली गेंदबाजों में दो पायदान ऊपर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।