आईसीसी ने वनडे टीम रैंकिंग की सालाना अपडेट जारी की जिसमें पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं भारत को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जहां तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई तो वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर खिसक गई। आईसीसी के द्वारा जो सालाना अपडेट किया गया है उसमें टॉप तीन टीमों के बीच अंक के मामले में ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है।
आईसीसी द्वारा जारी सालाना अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया का अंक 113 से 118 हो गया तो वहीं पाकिस्तान के 116 अंक हैं जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इस अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलिया 113 अंक के साथ पहले स्थान पर था जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी तो वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर थी। आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था जिसमें इस टीम को 4-1 से जीत मिली थी।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग की बात करें तो इस समय चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके 104 अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम को हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज में 1-4 से हार मिली थी। इस रैंकिंग में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम 101 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है जबकि साउथ अफ्रीका के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन ये टीम छठे स्थान पर है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अंकों का जरा सा ही फर्क है। वहीं सातवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम 97 अंक के साथ मौजूद है जबकि आठवें नंबर पर अफगानिस्तान 88 अंक के साथ मौजूद है। नौवें नंबर पर श्रीलंका 80 अंक के साथ जबकि दसवें नंबर पर वेस्टइंडीज 72 अंक के साथ मौजूद है।
आईसीसी की सालाना रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर एक टेस्ट टीम है जबकि भारतीय टीम नंबर एक टी20 टीम भी है। इससे पता चलता है कि टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में कितनी अच्छी स्थिति में है। सिर्फ वनडे रैंकिंग में ही भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है।
| IPL Teams 2023 |
| IPL 2023 Schedule |
| IPL Points Table |
| IPL Stats |
