ICC New Rule in International Cricket: आईसीसी ने क्रिकेट को और रोचक व खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब आईसीसी ने ऐसा कदम उठाया है। आईसीसी समय-समय पर नियमों की समीक्षा करता रहता है और इसमें जरूरत के मुताबिक बदलाव भी होता है। इसी के तहत अब जिन नए नियमों में लागू किया गया है वो भी काफी रोचक है और इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है। यह नए नियम एक जून 2023 से लागू किए जाएंगे। एक जून से लॉर्ड्स पर होने वाले इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच से इन नए नियमों को लागू किया जाएगा।

फ्री हिट के नियम में किया गया बड़ा बदलाव

आईसीसी ने फ्री हिट के नियम में बड़ा बदलाव किया और इसके तहत अब अगर फ्री हिट पर गेंद विकेट में लग जाए और बल्लेबाज उस पर दौड़ कर रन ले ले तो यह बल्लेबाज के खाते में जुड़ेगा ना कि इसे अतिरिक्त रन के खाते में जोड़ा जाएगा। यानी अगर किसी गेंदबाज ने नो बॉल फेंकी तो अगला गेंद फ्री हिट होगा। अब उस फ्री हिट बॉल को बल्लेबाज हिट ना कर पाए और उस गेंद पर बोल्ड हो जाए, लेकिन उस पर रन ले ले तो यह रन बल्लेबाज का होगा।

आपको बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा था तब 20वें ओवर में फ्री हिट पर गेंद स्टंप पर लग गई और दिनेश कार्तिक व विराट कोहली ने दौड़कर तीन रन ले लिए थे, लेकिन वो रन बाई में जुड़े थे। ऐसा पहले के नियम के मुताबिक हुआ था, लेकिन अब अगर ऐसा होता है तो सारे रन बल्लेबाज के खाते में जुड़ जाएंगे।

हाई इंजरी रिक्स पोजिशन पर हेलमेट पहनना अनिवार्य

आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने नए नियम में हाई इंजरी रिस्क पोजिशन पर फील्डिंग या बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम के तहत अगर कोई बल्लेबाज तेज गेंदबाज को फेस करता है तो उसे हेलमेट पहनना होगा। वहीं अगर विकेटकीपर स्टंप के बिल्कुल पास आकर कीपिंग कर रहा हो तो उसके लिए हेलमेट पहनना जरूरी होगा इसके अलावा अगर कोई फील्डर बल्लेबाज के बिल्कुल पास फील्डिंग कर रहा हो तो उसके लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी होगा। हालांकि इन पोजिशन या स्थिति में पहले से भी बल्लेबाज या फील्डर ऐसी सुरक्षा अपनाते रहे हैं, लेकिन अब ये आईसीसी के द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats