आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा ने शनिवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने बल्लेबाज बन गए। उनके इस वर्ल्ड कप में अब 5 शतक हो गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था। संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 4 शतक लगाए थे।

रोहित ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। सचिन ने 1992 से 2011 के दौरान 6 वर्ल्ड कप की 44 पारियों में 6 शतक लगाए थे। रोहित ने यह उपलब्धि 16वें मैच की 16वीं पारी में ही हासिल कर ली। रोहित एक वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (586 रन) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (580 रन) को पीछे छोड़ा। रोहित अब इस सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 92 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वे 94 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। इसमें उनके 14 चौके और एक छक्का भी शामिल है। उनके इस वर्ल्ड कप में अब 647 रन हो गए हैं। वे टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं। वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन के सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 27 रन दूर हैं। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैच की 11 पारियों में 673 रन बनाए थे।

 

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक वर्ल्ड कप में 3 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। रोहित एक वर्ल्ड कप में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। एक वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है। संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक लगाए थे।