Pak vs NZ, CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में अपने खिताब का रक्षा करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और आईसीसी टूर्नामेंट के इस सीजन में उसे ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। पाकिस्तान का ग्रुप टफ है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान उस टीम के खिलाफ खेलेगी जिसने ट्राई सीरीज के फाइनल में उसे हराया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में पाकिस्तान का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा जो इस वक्त कमाल की फॉर्म में दिख रही है और इस टीम ने पाकिस्तान में आयोजित वनडे ट्राई सीरीज में अजेय रहते हुए खिताब भी जीता था। पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड पर पार पाना तो बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है और इसका ट्रेलर पूरी दुनिया ने ट्राई सीरीज में भी देखा था।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दो बार पीटा
ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड ने लीग मुकाबले मे 78 रन के बड़े अंतर से हराया था। इस मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाकर उसे 47.5 ओवर में 252 रन पर समेट दिया था। इसके बाद फाइनल में दोनों टीमों का सामना हुआ जिसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की थी और कीवी टीम ने उसे 49.3 ओवर में 242 रन पर आउट कर दिया था और फिर 45.2 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
इस ट्राई सीरीज में पहला मैच लाहौर में जबकि दूसरा मैच कराची में खेला गया था। पहले मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी मोहम्मद रिजवान की टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर पर समेट दिया था। इन दोनों मैच के दौरान कीवी टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी पाकिस्तान के मुकाबले शानदार रही थी और एक यूनिट के तौर पर मिचेल सैंटनर की टीम शानदार रही थी।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में ही खेला जाएगा और कीवी टीम ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है उसे देखते हुए पाकिस्तान का उस पर पार पाना आसान नहीं दिखता है। कीवी टीम की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों शानदार दिख रही है और वो पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी दिखे थे। अब पहले मैच में पिच किसी भी तरह की हो, न्यूजीलैंड इस टीम से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। अब मजबूत न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद रिजवान किस रणनीति के साथ उतरते हैं ये देखने वाली बात होगी। वैसे दोनों टीमों को देखते हुए इस बात की उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हरा सकती है।
न्यूजीलैंड की टीम
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।
पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।