ICC Champions Trophy 2025, India (IND) vs Pakistan (PAK) Dubai Stadium Pitch Report And Weather Forecast Today Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली बार दुबई में खेलेगा। वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच यहीं खेला था। वह बाकी मुकाबले भी यहीं खेलने वाली है। पिछली बार जब इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तब फाइनल मैच इन दोनों ही टीमों के बीच खेला गया था। 2017 में खेले गए उस फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
IND vs PAK LIVE Score and Updates
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
241 (49.4)
India
244/4 (42.3)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets
IND vs PAK, Dubai Pitch Report
दुबई की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन पिच पुरानी होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज धीरे-धीरे हावी होने लगते हैं। ऐसे में रन बनाने के लिए बल्लेबाज को पिच पर समय बिताना होगा। इसी मैदान पर भारत के खिलाफ पहले मैच में बांग्लादेश एक समय 35 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था, फिर भी उसने 228 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
रोहित शर्मा को अपने स्पिन गेंदबाजों का फैसला
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें लगता है कि अगले मैच में भी पिच की कंडीशंस पहले मैच जैसे ही होंगे। ऐसे में उनके बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत अपने संयोजन में बदलाव नहीं करेगा। वह स्पिनर्स पर भरोसा कायम रखेंगे। वहीं पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा कायम रखेंगे।
आकिब जावेद ने कहा ,‘‘दबाव हमेशा रहता है। दबाव के बिना कोई मैच नहीं होता। किसी भी खिलाड़ी के लिये अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका है। हमारे पास स्पिनर ज्यादा नहीं हैं लेकिन हमारी ताकत तेज गेंदबाजी है। मौजूदा तिकड़ी मुझे नब्बे के दशक की तिकड़ी की याद दिलाती है। वह कुछ खास करेंगे।’’
दुबई के रिकॉर्ड
दुबई की मैच पर 59 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 59 मैचों में से 35 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने यहां 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है। पाकिस्तान ने दुबई में 22 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उसे सिर्फ 8 में जीत मिली है जबकि 13 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
दुबई के मौसम का मिजाज
मौसम की बात करें तो 23 फरवरी को दुबई का मौसम साफ रहेगा। वहां फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। मैच के दौरान बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। रविवार को दुबई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हल्के से बाद जरूर छाए रह सकते हैं। 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। शाम के समय हल्की ओस आ सकती है।