इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की उसके मैच भारत से बाहर कराने की मांग को खारिज कर दिया है। सभी सदस्यों की मौजूदगी में हुई आपातकालीन बोर्ड मीटिंग में यह तय किया गया कि बांग्लादेश की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ट को 24 घंटे के अंदर बताना होगा कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगा या नहीं।
आईसीसी ने बीसीबी से बांग्लादेश सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि अगर वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत जाने से इनकार करता रहता है तो टूर्नामेंट में उसकी जगह दूसरी टीम को शामिल किया जाएगा। क्रिकबज और ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में ये जानकारियां दी गईं हैं।
T20 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका की दिक्कत बढ़ी, टोनी डी जोर्जी-डेनोवन फरेरा के बाद दिग्गज खिलाड़ी चोटिल
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला ICC सदस्यों की वोटिंग के बाद लिया गया। 16 सदस्यों वाले बोर्ड में से दो को छोड़कर बाकी सभी ने टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी भी बदलाव के खिलाफ वोट दिया। आईसीसी बोर्ड के 14 सदस्य देश रिप्लेसमेंट (बांग्लादेश की जगह किसी दूसरी टीम को खेलने की मंजूरी देने) के पक्ष में थे। बोर्ड के इस आखिरी फैसले के साथ सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाला वर्ल्ड कप बिना किसी बदलाव के होगा।
बांग्लादेश अड़ा तो स्कॉटलैंड खेलेगा टी20 विश्व कप 2026
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत में खेलने के अपने रुख पर आईसीसी (ICC) को जवाब देने के लिए एक और दिन दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो वर्ल्ड कप में ग्रुप C में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिल सकती है। स्कॉटलैंड 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था, क्योंकि वह यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी से पीछे रहा था।
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 14वें नंबर पर मौजूद स्कॉटलैंड क्वालिफाई न करने वाली सबसे ऊंची रैंक वाली टीम है। बांग्लादेश को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ ग्रुप C में रखा गया है। बांग्लादेश को कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, फिर वह आखिरी ग्रुप मैच के लिए मुंबई जाएगा।
T20 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका की दिक्कत बढ़ी, टोनी डी जोर्जी-डेनोवन फरेरा के बाद दिग्गज खिलाड़ी चोटिल
बांग्लादेश के 2026 टी20 विश्व कप मैच भारत में खेलने से इनकार करने के बाद BCB के साथ चल रहे गतिरोध पर फैसला लेने के लिए बुधवार 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में सभी पूर्ण सदस्य देशों के डायरेक्टरों ने हिस्सा लिया। इससे पहले यह खबर सामने आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में न खेलने के बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया है।
ICC प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘पिछले कई सप्ताह से ICC ने BCB के साथ लगातार और सकारात्मक बातचीत की है, जिसका साफ मकसद बांग्लादेश को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में मदद करना था। इस दौरान, ICC ने डिटेल में इनपुट शेयर किए। इसमें स्वतंत्र सुरक्षा आकलन, वेन्यू लेवल के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाएं और मेजबान देश के पदाधिकारियों से औपचारिक आश्वासन शामिल हैं। इन सभी यही पता चलता है कि भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों, मीडिया, अधिकारियों और प्रशंसकों को कोई खतरा नहीं है।’
बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा रहा: आईसीसी
बयान के मुताबिक, ‘इन कोशिशों के बावजूद, BCB अपनी बात पर अड़ा रहा और बार-बार टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को अपने एक खिलाड़ी के घरेलू लीग में शामिल होने से जुड़ी एक अकेली, अलग और गैर-संबंधित घटना से जोड़ता रहा। इस जुड़ाव का टूर्नामेंट के सुरक्षा ढांचे या आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भागीदारी को नियंत्रित करने वाली शर्तों से कोई लेना-देना नहीं है।’
बयान के अनुसार, ‘आईसीसी के वेन्यू और शेड्यूलिंग के फैसले ऑब्जेक्टिव थ्रेट असेसमेंट, होस्ट की गारंटी और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की तय शर्तों के आधार पर लिए जाते हैं, जो सभी 20 हिस्सा लेने वाले देशों पर समान रूप से लागू होते हैं। किसी भी स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट के अभाव में, जिससे बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो, ICC मैचों की जगह नहीं बदल सकता।’
दूसरी टीमों को भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
बयान के मुताबिक, ‘ऐसा करने से दुनिया भर की दूसरी टीमों और फैंस के लिए लॉजिस्टिक्स और शेड्यूलिंग को लेकर गंभीर नतीजे होंगे। इस मिसाल से जुड़ी दूरगाम चुनौतियां भी पैदा होंगी, जिससे आईसीसी गवर्नेंस की निष्पक्षता, न्याय और ईमानदारी को नुकसान पहुंचने का खतरा है। आईसीसी नेक नीयत से काम करने, लगातार स्तर बनाए रखने और वैश्विक खेल के सामूहिक हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
जय शाह के अलावा ये लोग रहे बैठक में मौजूद
बैठक में आईसीसी चेयरमैन जय शाह के अलावा आईसीसी मैनेजमेंट के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल थे। इनमें संजोग गुप्ता (CEO), आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा और गौरव सक्सेना (जनरल मैनेजर, इवेंट्स) और दो एसोसिएट मेंबर डायरेक्टर मुबशशिर उस्मानी और महिंदा वल्लिपुरम शामिल रहे।
बैठक में BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, BCCI सचिव देवाजीत सैकिया, श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चेयरमैन माइक बेयर्ड, जिम्बाब्वे क्रिकेट अध्यक्ष तवेंगा मुकुहलानी, क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष किशोर शैलो, क्रिकेट आयरलैंड के चेयरमैन ब्रायन मैकनीस, क्रिकेट न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि रोजर ट्वास, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन, क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधि मोहम्मद मूसाजी और क्रिकेट अफगानिस्तान के चेयरमैन मीरवाइस अशरफ शामिल हुए।
