बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी नासिर हुसैन को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के आरोप स्वीकार करने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है। नासिर हुसैन पर सितंबर 2023 में ICC की ओर से आरोप लगाए गए थे। नासिर हुसैन ने तीन आरोप स्वीकार कर लिए हैं। नासिर हुसैन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें 6 महीने का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल है।
नासिर हुसैन ने स्वीकार किए ICC के ये 3 आरोप
आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.3 का उल्लंघन: इसमें नासिर हुसैन ने नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को उन्हें मिले उपहार का खुलासा नहीं किया था, जिसमें उन्हें 750 अमेरिकी डॉलर के मूल्य वाला नया iPhone 12 मिला था।
आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 का उल्लंघन: नासिर हुसैन नामित भ्रष्टाचार-रोधी अधिकारी को उनसे संपर्क करने वाले का पूरा विवरण देने में विफल रहे, जिसने उन्हें नया iPhone 12 उपहार में दिया और भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने की पेशकश की।
आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 का उल्लंघन: नासिर हुसैन ने नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को जांच में सहयोग नहीं किया या बिना किसी ठोस कारण के इनकार कर दिया। आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, 25 साल के इस हरफनमौला ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और प्रतिबंध पर अपनी सहमति जताई है।
7 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगा प्रतिबंध
नासिर हुसैन 7 अप्रैल 2025 के बाद क्रिकेट की गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। नासिर हुसैन पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े उन 8 लोगों में शामिल थे जिन पर 2020-21 में अबुधाबी टी10 में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाए गए थे। नासिर हुसैन ने 2011 से 2018 तक बांग्लादेश की तरफ से 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (कुल 115 इंटरनेशनल मैच) खेले हैं।
लगा चुके हैं 2 शतक और 14 इंटरनेशनल अर्धशतक
इसमें उन्होंने 2695 रन बनाए और 39 विकेट लिए। इसमें उनके 2 शतक (एक टेस्ट और एक वनडे इंटरनेशनल मैच) और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने आखिरी बार 25 जनवरी 2018 को अपने देश का प्रतिनिधित्व (मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच) किया था।
नासिर हुसैन ने घरेलू सर्किट में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया है। हाल ही में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के लिए ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया। नासिर हुसैन ने अब तक 105 फर्स्ट क्लास, 219 लिस्ट ए और 143 टी20 मैच खेले हैं। इसमें क्रमशः 6023, 6098 और 2297 रन बनाए हैं, जबकि 8, 24 और 7 विकेट लिए हैं।