इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दशक की बेस्ट टेस्ट, वनडे और टी20 टीम चुनी है। इस दशक में प्रदर्शन के आधार पर दिए जाने वाले इस ICC AWARDS में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। टीम इंडिया के ऑलटाइम ग्रेट कैप्टन माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को दशक की बेस्ट वनडे और टी20 टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान मिली है। टेस्ट टीम में उनके अलावा भारत से रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है।
वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में हिटमैन रोहित शर्मा और भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है। टी20 में टीम की बात करें तो धोनी के साथ रोहित, कोहली और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में रखा गया है। रोहित शर्मा सीमित ओवर फॉर्मेट में ओपनर चुने गए हैं।
महिला खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव टी20 टीम में जगह पाने में सफल रहीं। वनडे की टीम में मिताली राज और झूलन गोस्वामी को जगह मिली। खास यह है कि पाकिस्तान का कोई भी क्रिकेटर किसी भी टीम (पुरुष या महिला) में जगह बनाने में सफल नहीं हुआ है। कुछ पुरस्कारों का ऐलान 28 दिसंबर 2020 को किया जाएगा।


कुछ पुरस्कारों का ऐलान 28 दिसंबर 2020 को किया जाएगा। इनमें दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर, दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर, दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर, दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर, दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर, दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा ICC Spirit of Cricket Award of the Decade का भी कल ही ऐलान किया जाएगा।
स्कॉटलैंड के काएल कोएत्जर को दशक का मेन्स एसोसिएट प्लेयर चुना गया। कोएत्जर ने इस दौरान वनडे इंटरनेशनल में 45.54 की औसत से 2277 रन बनाए। आईसीसी ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रीस एसोसिएट देशों में दशक की बेस्ट प्लेयर चुनी गईं। ब्रीस ने 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। गेंदबाजी में 9.93 की औसत से विकेट लिए।
महिला वनडे टीम: एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), मिताली राज, मेग लेनिंग (कप्तान/ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सारा टेलर (विकेटकीपर/इंग्लैंड), एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), डेन वान निकर्क (दक्षिण अफ्रीका), मरिजाने केप (दक्षिण अफ्रीका), झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)।
महिला टी20 टीम: एलीसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), मेग लेनिंग (कप्तान/ऑस्ट्रेलिया), हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव।
मेन्स टेस्ट टीम: एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (विकेटकीपर, श्रीलंका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।
मेन्स वनडे टीम: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)।
मेन्स टी20 टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)।