तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के शानदार स्पैल ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया जिससे भारत ने अंडर-19 एकदिवसीय विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की। गत चैम्पियन भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर नौ विकेट पर 233 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 43.3 ओवर में 159 रन पर आउट कर दिया।

कार्तिक ने आठ ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने अपनी शुरुआती नौ गेंद में तीन विकेट लिये जिससे आस्ट्रेलिया का स्कोर 2.3 ओवर में 17 रन पर चार विकेट हो गया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम (75) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का गिरना जारी रहा।

उन्होंने लियाम स्काट (35) के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर भारत की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की लेकिन रवि बिश्नोई ने स्काट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके अगले ओवर में आकाश (30 रन पर तीन विकेट) ने फैंनिंग को चलता किया जिसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 159 रन पर सिमट गयी।

Live Blog

21:01 (IST)28 Jan 2020
इंडिया अंडर-19 ने जीता मैच

इस मुकाबले में 234 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 159 के स्कोर पर ही ऑलाउट हो गई। इसके साथ इंडिया अंडर-19 ने 74 रनों से मैच जीत लिया है। आकाश सिंह ने तीन तो कार्तिक ने 4 विकेट झटके हैं। 

19:46 (IST)28 Jan 2020
100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

30 ओवर का खेल हो चुका है और 234 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम 100 के पार पहुंच गई है। लेकिन, उसने 5 विकेट गंवा दिए हैं। 

19:04 (IST)28 Jan 2020
संभली ऑस्ट्रेलिया की पारी

शुरुआती 4 झटके लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभल गई है। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 68-4 है। भारत को जल्द से जल्द विकेट निकालने होंगे। 

19:03 (IST)28 Jan 2020
संभली ऑस्ट्रेलिया की पारी

शुरुआती 4 झटके लगने के बाद 234 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की पारी संभल गई है। 19 ओवर के बाद उनका स्कोर 68-4 है। 

18:01 (IST)28 Jan 2020
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

234 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की शुरुआत बेहद खराब रही और कार्तिक ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिए हैं। 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23 रन पर 4 विकेट है।

17:06 (IST)28 Jan 2020
234 रनों का लक्ष्य

इंडिया अंडर19 की टीम ने 50 ओवर में 233 रनों का स्कोर खड़ा किया है। अब देखना होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया की टीम इसे कैसे हासिल करती है। 

16:22 (IST)28 Jan 2020
41 ओवर के बाद इंडिया अंडर-19

41 ओवर का खेल हो चुका है और इंडिया अंडर-19 की टीम ने 6 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं। 200 के आंकड़े को छूना चाहेगी इंडिया अंडर-19 की टीम।

15:48 (IST)28 Jan 2020
ध्रुव भी लौटे पवेलियन

120 के स्कोर पर इंडिया अंडर-19 को पांचवा झटका लगा है और यशस्वी के बाद ध्रुव भी पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को एक मजबूत साझेदारी की दरकार है। 

15:30 (IST)28 Jan 2020
लगा विकेटों का चौका

103 के स्कोर पर इंडिया अंडर-19 को चौथा झटका लगा है और आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं 

15:17 (IST)28 Jan 2020
जायसवाल की फिफ्टी पूरी

24 ओवर का खेल हो गया है और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर इंडिया अंडर19 की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। 

14:42 (IST)28 Jan 2020
तीसरा झटका

54 के स्कोर पर अंडर-19 को तीसरा झटका लगा है और प्रियम गर्ग भी अपना विकेट जल्द ही गंवा बैठे। भारत को एक साझेदारी की दरकार है। 

14:31 (IST)28 Jan 2020
जलज सक्सेना लौटे पवेलियन

भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जलज सक्सेना जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे। अब यशस्वी जायसवाल अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।