अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान पहला शतक बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इसका श्रेय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिले गुरुमंत्र को दिया। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर से बातचीत से उन्हें आत्मविश्वास मिला।
सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। अफगानिस्तान की पारी के बाद उन्होंने कहा, ” विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए पहला शतक बनाना बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने इस टूर्नामेंट के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। मैं पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने से चूक गया, लेकिन आज शतक बनाया।”
सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा
जादरान ने कहा,” मैं अपने कोचिंग स्टाफ से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि मुझे लगता है कि मैं अगले तीन मैचों में शतक बनाऊंगा। सचिन तेंदुलकर के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और मैंने मैच से पहले कहा था कि मैं सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा। उन्होंने मुझे बहुत ऊर्जा और आत्मविश्वास दिया।”
राशिद खान ने क्या कहा?
राशिद खान ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा, ” सचिन से मिलना एक खास पल था। उनसे मिलना हर किसी का सपना था। वानखेड़े में उनसे मिलना एक अलग एहसास है। इसने लोगों को काफी सकारात्मक ऊर्जा दी है। सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, वह दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देख दुनिया भर में बहुत सारे लोगों ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसलिए हमारे लिए उनसे मिलना एक सपना था।”
जादरान बोले 330 रन तक पहुंच सकते थे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए जादरान ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान की टीम बीच के ओवर में लड़खड़ा गई थी। नहीं तो और भी बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी। उन्होंने कहा, ” विकेट अच्छा दिख रहा था। गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। अगर हमने अच्छी साझेदारियां की होती और विकेट हाथ में रखे होते तो हमने 330 रन बनाए होते, लेकिन हमने कुछ विकेट खो दिए और हमें उस तरह की साझेदारी नहीं मिली, लेकिन अंत में राशिद ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे पास हर प्रतिद्वंद्वी के लिए योजना है और यह स्कोर खड़ा करना हमारा लक्ष्य था। हम अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करने का प्रयास करेंगे।”