भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बल्ले से ही चौके-छक्के बरसाने में माहिर नहीं थे, बल्कि हाजिर जवाब भी हैं। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में उन्होंने इसका झलक भी पेश की थी।

कपिल ने सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू से एक साथ बैठकर शराब पीने को लेकर एक सवाल किया था। इस पर सहवाग ने ऐसा जवाब दिया था कि शो में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए थे। कपिल ने शो में पहुंचे वीरेंद्र सहवाग की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘पाजी आपको मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाता है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए आपने उन्हीं की जमीन पर तिहरा शतक लगाया था। उसी साल आपकी शादी भी हुई थी। ठीक है ना?’ सहवाग ने कहा, ‘जी, जी, उस टूर के बाद।’

कपिल ने हंसते हुए कहा, ‘घरवालों ने कह दिया होगा कि बहुत एनर्जी आ गई है लड़के में। अब इसकी शादी कर दो।’ इसके बाद कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू की ओर देखते हुए कहा, ‘पाजी आपमें और वीरू पाजी में कई चीजों में समानता है।’ नवजोत सिंह सिद्धू ने पूछा, ‘कैसे?’

कपिल ने कहा, ‘आप दोनों ओपनर रहे हैं। आप दोनों जब तक खेलते रहे कुछ नहीं बोले। आपने जैसे ही खेलना बंद किया, आपको चुप कराने वाला कोई नहीं है। मैं यह तो पूछूंगा ही नहीं, कि ये बोलने का टैलेंट कहां से आया, क्योंकि निश्चित रूप से शुरू से ही रहा होगा।’

सहवाग ने कपिल को बीच में टोकते हुए कहा, ‘दोनों की जन्मतिथि भी एक है।’ यह सुनते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘ओए 20 अक्टूबर।’ इस पर कपिल ने कहा, ‘अच्छा पाजी आप दोनों ही ओपनर रहे हैं। कभी आपने साथ में बैठकर बोतल ओपन की है?’

इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘देख भाई, मेरा कोटा मेरे फादर ने खत्म कर दिया, इसलिए मैंने शराब को छुआ ही नहीं। इसका पता नहीं?’ इसके बाद कपिल ने सवालिया निगाहों से सहवाग की ओर देखा।

सहवाग ने कहा, ‘मैं ओपनर था ना, खोलना अच्छी तरह जानता हूं।’ यह वहां बैठी ऑडियंस जोर से हंसने लगी। सहवाग ने आगे कहा, ‘क्योंकि जब-जब बीयर की बोतलें आती थीं और ओपनर नहीं आता था तो मैं अपने दांतों से खोल देता था।’ कपिल ने यह सुनते ही कहा, ‘क्या बात है? मतलब दोनों तरह से ओपनर हैं। वाह।’ यह सुनते ही सब लोग हंसने लगे।