भारत ने हाल ही में वनडे विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका अपने हाथों से गंवाया है। विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का यह सपना तोड़ दिया। भारतीय टीम उस हार के दुख को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुकी है और अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके दो शुरुआती मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। टीम इंडिया ने दोनों मैचों में कंगारू टीम को बुरी से पीटा है। यह देख पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ा दावेदार बता दिया है।
‘टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी चुनौती बनेगा भारत’
रवि शास्त्री ने कहा है कि मैं बहुत जल्द भारत को विश्व कप जीतते हुए देख रहा हूं। हालांकि यह वनडे में इतनी जल्दी नहीं होने वाला, लेकिन टी20 क्रिकेट में भारत अन्य टीमों के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित होगा क्योंकि आपके इस फॉर्मेट के कई न्यूक्लियर बम जैसे खिलाड़ी हैं। बस आपको उस पर ध्यान देना है। रवि शास्त्री ने कहा कि आपको विश्व कप जैसी चीज इतनी आसानी से नहीं मिल जाती, सचिन जैसे खिलाड़ी को इसके लिए 6 वर्ल्ड कप का इंतजार करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है- शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि आप वर्ल्ड कप इतनी आसानी से नहीं जीत सकते, आपको इसे जीतने के लिए कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। साथ ही विश्व कप फाइनल जैसे बड़े मंच पर आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है। फाइनल में पहुंचने के बाद यह मायने नहीं रखता कि अभी तक आपने टूर्नामेंट में क्या किया है। आपका खेल ही आपको चैंपियन बनाता है। रवि शास्त्री ने कहा कि हम भले ही विश्व कप नहीं जीते, लेकिन हम बहुत मजबूत टीम थे।
2024 से पहले बन सकती है अच्छी टीम- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जाने के लिए भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो विश्व कप जैसे मंच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। रवि शास्त्री ने कहा कि वनडे में विश्व कप जीतना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आपको फिर से टीम बनानी होगा, लेकिन टी20 में अभी बढ़िया टीम है। अभी से कई प्रमुख खिलाड़ी ऐसे सामने आ गए हैं जो विश्व कप में खेल सकते हैं।