दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी उन्हें ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई, लेकिन उन्हें अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वैसे यदि उनके पिछले 10 टी20 मुकाबलों को देखें तो उन्हें 7 में बल्लेबाजी का मौका मिलाक जिसमें उन्होंने 18.8 के औसत से कुल 94 रन बनाए।
यही नहीं, यदि उनकी आखिरी 9 पारियों को देखें तो उन्होंने 11.33 के औसत से 102 रन ही बनाए हैं। ये आंकड़े जरा भी प्रभावित करने वाले नहीं हैं। शायद यही वजह है कि मैच में बतौर फिनिशर उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि, दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी।
मैथ्यू हेडन ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘मैं दिनेश कार्तिक की भूमिका के बारे में सोच रहा था। दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया। हालांकि, वैसे तो इससे मेरा कोई मतलब नहीं है। देखिए मैं उनकी बेइज्जती नहीं कर रहा, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का और मौका (ज्यादा ओवर) मिलना चाहिए। हालांकि, इस समय तो बिल्कुल इसका उलटा हो रहा है।’
मैथ्यू हेडन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मेरे मानना है कि दिनेश कार्तिक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। वह इस क्रम पर (अक्षर पटेल की जगह) खेलने आकर शॉट लगाने का दम रखते हैं। मैं बतौर फिनिशर उनकी भूमिका पर सवाल उठाता हूं। मेरे हिसाब से उन्हें बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर भेजा जाना चाहिए।’ कॉमेंट्री के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने भी मैथ्यू हेडन के विचारों से सहमति जताई।
पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम के मेंटर हैं मैथ्यू हेडन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैथ्यू हेडन को टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी टीम का मेंटर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच थे। उस प्रतियोगिता में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल खेला था।