भारतीय वुशु खिलाड़ी सादिया तारिक (Sadia Tariq) ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने शुक्रवार यानी 25 फरवरी 2022 को रूस की राजधानी मॉस्को में यह सम्मान हासिल किया। उन्होंने फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी को मात दी।

श्रीनगर (Srinagar) की रहने वाली 15 साल की सादिया पिछले दो साल से जूनियर नेशनल चैंपियन हैं। हालांकि, सादिया तारिक की सफलता का यह सफर आसान नहीं रहा है। कभी उनके पिता तारिक लोन को यह कहकर रोका जाता था कि यह लड़की है, इसे मत खिलाओ। लेकिन सादिया ने उन सबको गलत साबित करते हुए बताया ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।’

खास यह है कि वुशु एक फाइटिंग गेम है। श्रीनगर की रहने वाली सादिया के पिता तारिक लोन एक मीडिया ग्रुप में कैमरामैन हैं। उन्होंने एक समाचार वेबसाइट को बताया, ‘सादिया ने जब मुझसे इस खेल को खेलने की बात कही थी तब मुझे बड़ा अजीब लगा था। कश्मीर में ऐसा माहौल है कि लड़की खेलने जाए तो लोग कहते हैं, ये लड़की है, इसे मत खिलाओ।’

उन्होंने बताया, ‘लेकिन मैंने अपनी बेटी का साथ दिया। मुझे अपनी बेटी पर यकीन था। जानता था कि अगर मैं उसके साथ रहा तो एक दिन वह जरूर देश का नाम रोशन करेगी।’ तारिक लोन के मुताबिक, सादिया ने अपने देश और सूबे के लिए स्वर्ण पदक जीता है।

तारिक लोन (Tariq Lone) चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के ऐसे बच्चे जो गलत कामों में लग जाते हैं, वे यदि वे उन कार्यों को छोड़ दें तो बहुत प्रगति करेंगे और कई गोल्ड मेडल जीतेंगे। उनके मां-बाप की भी इज्जत बढ़ेगी। कश्मीर ही नहीं देश का भी नाम रोशन होगा।

कहना गलत नहीं होगा कि सादिया की सफलता में उनके पिता का भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सादिया की सफलता की राह में आने वाले रोड़ों के बारे में बताया, ‘सादिया जब तीसरी क्लास में थी, तबसे खेल रही है, लेकिन लड़की के लिए सबसे मुश्किल घर से निकलना होता है। मैं हर समय उसके साथ रहता था।’

उन्होंने बताया, ‘शुरू में ट्रेनिंग की भी दिक्कतें आई। लेकिन अब सादिया की कामयाबी की वजह से आसपास के लोग भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जब मां-बाप सपोर्ट करेंगे तभी बच्चे आगे बढ़ेंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू समेत कई हस्तियों ने सादिया तारिक को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

सादिया तारिक।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘मॉस्को वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को हार्दिक बधाई। उनकी ये सफलता अन्य कई एथलीट्स को प्रभावित करेगी। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’ राज्यवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ‘मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। भारत की बेटियों का चमकना जारी है।’