द हंड्रेड वुमन्स कॉम्प्टीशन (THE HUNDRED WOMEN’S COMPETITION) के 25वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और विराट कोहली की जबरदस्त फैन डेनियल वॉट (Danielle Wyatt) ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 गेंद में 107 रन जोड़े। इस दौरान दोनों ने 15 चौके और 4 छक्के लगाए।

मंधाना और वॉट के शानदार प्रदर्शन के दम पर सदर्न ब्रेव (Southern Brave Women) ने वेल्श फायर वुमन (Welsh Fire Women) को 39 रन से हरा दिया और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सदर्न ब्रेव की टूर्नामेंट में यह छठी जीत है। उसके 7 मैच में अब 12 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में टॉप पर है। दूसरे नंबर पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स वुमन (Northern Superchargers Women) है। उसके 6 मैच में 7 अंक हैं।अब सदर्न ब्रेव को एक मैच और 16 अगस्त को ओवल इनविनसिबलेस वुमन (Oval Invincibles Women) के खिलाफ खेलना है।

वेल्श फायर के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने 3 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। इसके साथ ही वह द हंड्रेड वुमन्स कॉम्प्टीशन 2021 में छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गईं। उनके 7 मैच में 6 छक्के हो गए हैं। दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम की साथी और कभी विराट कोहली के सामने शादी का प्रस्ताव रखने वाली डेनियल वॉट हैं। वॉट ने 7 मैच में 5 छक्के लगाए हैं।

साउथैम्प्टन (Southampton) के द रोज बाउल (The Rose Bowl) मैदान पर खेले गए इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 3 विकेट पर 166 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर 100 गेंद में 4 विकेट पर 127 रन ही बना पाई। सदर्न ब्रेव की डेनियल वॉट ने 5 गेंद में 3 डॉट फेंकते हुए 10 रन दिए और एक विकेट भी झटका।

इससे पहले डेनियल वॉट और स्मृति मंधाना ने सदर्न ब्रेव की शानदार शुरुआत की। दोनों ने बिना विकेट खोए सदर्न ब्रेव का सैकड़ा पूरा किया। स्मृति मंधाना ने 52 गेंद में 78 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। डेनियल वॉट ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंद में 53 रन बनाए।

स्मृति मंधाना और डेनियल वॉट के अलावा सोफिया डंकले ने भी 13 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर टीम के स्कोर 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने इस मैच में दो कैच भी पकड़े। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गईं हैं।