प्रत्यूष राज। भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई 2024 में डेब्यू किया था। इसके बाद से 17 मैच की 16 पारियों में 33.43 के औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वह 41 छक्के और 46 चौके लगा चुके हैं। अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा इसका पूरा श्रेय युवराज सिंह को देते हैं। युवराज ने अभिषेक को केवल क्रिकेट में मदद नहीं की। उन्होंने ट्रेनिंग रूटीन तैयार किया। उन्हें चलने से लेकर बातचीत करने तक सिखाया। ड्राइविंग तक सिखाई।
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा हर चीज का श्रेय युवराज सिंह को देते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग के लिए रूटीन दी थी। इसका अभिषेक अभी भी पालन करते हैं। उन्होंने कहा, “युवराज ने उसे चलना सिखाया है। रात के दिन इसके पीछे लगे रहे। उन्होंने हमेशा उनकी ट्रेनिंग का ध्यान रखा है। वह मोहाली, चंडीगढ़, गुड़गांव या मुंबई जहां भी रहे उसे बुलाया है। युवराज ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वह भारत के लिए मैच जीत सकते हैं। उन्होंने एक शेड्यूल दिया। अभिषेक अभी भी उसका पालन करता है। वह सुबह 4 बजे उठता है। वह मेडिटेशन, योग, तैराकी, जिम से शुरुआत करने के बाद बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करता है। यह उसकी चार-पांच साल की दिनचर्या है।”
युवराज के बारे में और क्या कह सकता हूं
ऑफ-सीजन के दौरान अभिषेक ने उत्तर भारत में छोटे-मोटे टूर्नामेंट खेले। पिछले साल उन्होंने दिल्ली में एक टूर्नामेंट खेला, जहां उन्होंने टी-20 मैच में 50 गेंदों पर 200 रन बनाए और फिर एक स्थानीय टूर्नामेंट खेलने के लिए कश्मीर भी गए। उन्होंने कहा, “इन टूर्नामेंटों में वह ट्रेनिंग में सीखी गई बातों को आजमाता और लागू करता है। वह युवराज को वीडियो भेजता है, जो उसे देखते हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। दोनों हर दिन रात में एक घंटे तक बात करते हैं। मैं युवराज के बारे में और क्या कह सकता हूं? न केवल क्रिकेट, बल्कि उन्होंने एक व्यक्ति के तौर पर भी उसे विकसित होने में मदद की है। उन्होंने उसके बातचीत करने के ढंग पर काम किया है, उसे ड्राइविंग सिखाई है और उसे गोल्फ खेलने के लिए गोल्फ कोर्स पर ले जाते हैं।”
गोल्फ खेलने से बैट स्विंग और बेहतर हुई
पिछले कुछ सालों में अभिषेक ने अपनी ग्रिप बदली है, ओपन शोल्डर स्टांस से खेलते हैं। इससे उन्हें लेग साइड पर हावी होने में मदद मिली है। गोल्फ खेलने से बैट स्विंग और बेहतर हुई है। इसकी सचिन तेंदुलकर प्रशंसा कर चुके हैं। तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, “उनका बैट स्विंग बेजोड़ है। उनके पास सभी शॉट हैं। वह अविश्वसनीय मात्रा में पावर उत्पन्न करते हैं। यह बहुत अधिक दिखाई नहीं देता है क्योंकि वह लंबे नहीं हैं, लेकिन उनके पास बहुत अच्छी टाइमिंग है। मुझे उन्हें देखना बहुत पसंद है। जिस तरह से वह खेलते हैं, मैदान के सभी हिस्सों में छक्के और चौके लगाते हैं। यह देखना आनंददायक है।”
अभिषेक तुम दुनिया पर राज करोगे
युवराज से अभिषेक को ब्रायन लारा और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों से सुझाव लेने की सलाह देते थे। राज कुमार शर्मा कहते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद में खेलने के दौरान लारा ने ही अभिषेक को गोल्फ से परिचित कराया था। उन्होंने कहा, “युवी ने उनसे कहा है कि वे लारा की हर बात को नोट कर लें। लारा ही थे, जिन्होंने छक्के मारने की उनकी उत्सुकता को देखते हुए उन्हें गोल्फ कोर्स में ले गए और कहा कि ‘यह खेल आपके बल्ले को स्विंग करने में मदद करेगा।’ फिर उन्होंने चंडीगढ़ में भी युवराज के साथ गोल्फ खेलना जारी रखा। इससे उन्हें अपने खेल में मदद मिली है। लारा ने उनसे कहा कि अभिषेक तुम दुनिया पर राज करोगे। लोग तुम्हें खेलते हुए देखने आएंगे। तुम्हारे अंदर स्टेडियम भरने की प्रतिभा है।”
अभिषेक ने शिखर धवन के साथ एक सप्ताह बिताया
इस इंग्लैंड सीरीज से पहले अभिषेक भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के साथ एक सप्ताह बिताया था। अभिषेक के पिता कहते हैं, “युवराज ने उन्हें सीरीज से पहले गुड़गांव बुलाया। उन्होंने वहां शिखर धवन के साथ ट्रेनिंग की। इसका उद्देश्य यह सीखना था कि धवन बेहतरीन ग्राउंडेड कवर ड्राइव और स्क्वायर ड्राइव कैसे खेलते हैं। धवन ने उन्हें सिंगल लेने का महत्व समझाया। यह युवराज और धवन के साथ एक सप्ताह का कैंप था।”