Pakistan semi final chance: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार, 7 नवंबर को अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके बाद यह तय हो गया है कि वह साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल खेलेगी। भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में से किसी एक टीम से सेमीफाइनल खेलना होगा।
भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले की संभावना बन रही है। दीवाली से एक दिन पहले 11 नवंबर को यह तय होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हुआ तो यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। 2011 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल हुआ था। मोहाली में वह मैच खेला गया था।
पाकिस्तान की टीम ईडन गार्डन में ही अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से खेलेगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की क्वालिफिकेशन के लिहाज से यह मैच उसके लिए जरूरी है। भारत ने इस ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया था। विराट कोहली ने ऐतिहासिक 49वां शतक जड़ा था।
आइए जानते हैं पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?
पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि जब वह कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो उसे पता होगा कि उसे कितनी बड़ी जीत दर्ज करनी है।
पाकिस्तान के लिए आदर्श स्थिति यह होगी कि न्यूजीलैंड दो अंक हासिल न कर पाए और दक्षिण अफ्रीका से अफगानिस्तान हार जाए। उस स्थिति में, पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए केवल इंग्लैंड को हराना होगा।
अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है और अफगानिस्तान हार जाता है, तो पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। कीवी टीम के पास तीनों में सबसे अच्छा नेट रन रेट है।
यदि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों जीतते हैं, तो पाकिस्तान को नेट रन रेट पर नजर रखते हुए इंग्लैंड को हराना होगा।