New Zealand semi final chances: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में की शानदार शुरुआत की थी। लगातार 4 मैच जीती थी और उसे प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था, लेकिन टीम ट्रैक से उतर गई है। कीवी टीम लगातार 4 मैच हारकर परेशानी में है। 2015 और 2019 में फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड की किस्मत खराब है।

पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को न्यूजीलैंड ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया था। पाकिस्तान शायद ही इतना बड़ा रन चेज कर पाता, लेकिन बारिश की मेहरबानी से वह जीत गया। पाकिस्तान की पारी पूरी नहीं हुई और वह डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से जीत गया। फखर जमां के विस्फोटक शतक का इसमें बड़ा योगदान था।

न्यूजीलैंड को आखिरी मैच 9 नवंबर को श्रीलंका से बेंगलुरु में ही खेलना है। बेंगलुरु में पूरे हफ्ते बारिश की संभवाना है। ऐसे में बारिश सेमीफाइनल की राह में रोड़ा बन सकती है। कीवी टीम के लिए परेशानी का कारण खिलाड़ियों चोटिल होना भी है।

न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है?

न्यूजीलैंड के 8 मैच में 8 अंक हैं। उसे आखिरी मैच श्रीलंका से खेलना है। लगातार चार हार के कारण न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए केवल जीत काफी है।

ऑस्ट्रेलिया दो में से एक मैच जीत जाए और अफगानिस्तान अपने आखिरी दो मैच जीत जाए, तो न्यूजीलैंड आखिरी मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 12-12 अंक हो जाएंगे।

न्यूजीलैंड अगर श्रीलंका को हरा दे, अफगानिस्तान अपने आखिरी दो मैच हार जाए और पाकिस्तान को इंग्लैंड हरा दे। फिर 10 अंक के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। नेट रन रेट पर भी बात नहीं आएगी।

यदि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों अपने आखिरी मैच जीतते हैं। यदि अफगानिस्तान भी एक मैच जीतता है, तो तीनों में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे बढ़ेगी।

वर्तमान में न्यूजीलैंड का रन रेट सबसे बढ़िया है। अगर वह 300 रन बनाकर श्रीलंका को केवल एक रन से हरा भी देता है तो पाकिस्तान को उनसे आगे निकलने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 130 से हराना होगा।

न्यूजीलैंड के लिए बारिश विलेन बन सकता है। बेंगलुरु में पूरे सप्ताह बारिश की भविष्यवाणी की गई है। न्यूजीलैंड का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ने की भी संभावना है।

इस स्थिति में न्यूजीलैंड के केवल 9 अंक होंगे। उसको उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने शेष मैच हार जाएं और आठ पर बने रहें।