महिला वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार (23 अक्टूबर) को भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंचने की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश रेस से बाहर हैं। ऐसे में भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने के लिए लड़ाई है। तीनों टीमों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है।

ICC Women’s Cricket World Cup, IND vs NZ LIVE Cricket Score: Watch Here

अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के 24 वें मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के 4 अंक 2 जीत के कारण हैं। न्यूजीलैंड के 4 अंक में केवल 1 जीत है। श्रीलंका के साथ भी यही कहानी है। महिला वर्ल्ड कप की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार अंक बराबर होने पर ज्यादा मैच जीतने वाली टीम तालिका में ऊपर होगी। रनरेट से रैंकिंग तय नहीं होगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में होगी।

ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड मैच के बाद महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका, साउथ अफ्रीका नीचे खिसकी

न्यूजीलैंड से हारकर भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है

न्यूजीलैंड से हारने पर भी भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में होगी। उसे बांग्लादेश को हराना होगा। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड को 26 अक्टूबर को इंग्लैंड हरा दे। अगर इंग्लैंड हार जाता है तो न्यूजीलैंड के 8 अंक होंगे और भारत की उम्मीदें टूट जाएंगी। श्रीलंका सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकती है जब भारत दोनों मैच हार जाए और न्यूजीलैंड को इंग्लैंड हरा दे और रनरेट बेहतर हो।

आईसीसी प्लेइंग कंडीशन

अगर लीग स्टेज में अंक बराबर होता है तो टीमों की रैंकिंग ऐसे तय किया जाएगा:

  • लीग स्टेज में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम को ऊपर तालिका में ऊपर रहेगी।
  • अगर लीग स्टेज दो टीमों के अंक बराबर हैं। दोनों ने मैच भी बराबर जीते हैं तब तालिका में रैंकिंग नेट रन रेट (NRR) के हिसाब से तय होगी।
  • अगर नेट रन रेट भी बराबर होता है तो लीग स्टेज में दोनों टीमों के मुकाबले के परिणाम के आधार पर तालिका में रैंकिंग तय होगी। इसके बाद भी पेंच फंसता है तो टीमों को उनकी ओरिजिनल लीग सीडिंग के हिसाब से रैंकिंग तय की जाएगी।