Hong Kong Sixes 2025: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज 2025 के ग्रुप सी के लीग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2 रन से हरा दिया। इस मैच भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 87 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 3 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए थे तभी जोरदार बारिश आ गई और फिर मैच नहीं हो सका। अंत में भारत को विजयी घोषित कर दिया गया। इस टूर्नामेंट में भारत ने जीत केसाथ आगाज किया।

भारत से हार के बाद भी पाकिस्तान नंबर 1

भारत को इस जीत के बाद 2 अंक हासिल हुए जबकि पाकिस्तान को कोई अंक नहीं मिला, लेकिन भारत से हारकर भी पाकिस्तान पुल सी की अंकतालिका में पहले नंबर पर बना रहा। दरअसल पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में कुवैत को हराया था और उसे दो अंक मिल गए थे, लेकिन भारत से हारने के बाद इस टीम का नेट रन रेट भारत के मुकाबले ऊपर रहा और वो पहले स्थान पर बना रहा।

पुल सी में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुवैत की टीम है जिसे एक भी अंक अब तक नहीं मिला है। कुवैत ने अब तक एक ही मैच खेले हैं और उसे इस मैच में हार मिली थी जबकि पाकिस्तान ने अब तक 2 मैच खेले हैं जिसमें उसे एक में जीत और एक मैच में हार मिली है। वहीं भारत ने अब तक एक मैच खेला है और उसे एक मैच में जीत मिली है।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पुल सी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारड्रॉअंकरन रेट
भारत110020.667
पाकिस्तान21102-0.111
कुवैत10100-0.167