Hong Kong Sixes 2025: भारत ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेज में अपनी शुरुआत शानदार की थी और पाकिस्तान को पहले मैच में 2 रन से हरा दिया था, लेकिन दूसरे मैच में भारत को कुवैत के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
कुवैत के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुई। कुवैत ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 36 गेंदों पर यानी 6 ओवर में ही 5 विकेट पर 106 रन कूट डाले। भारत को जीत के लिए 107 रन का टारगेट मिला था, लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम 5.4 ओवर में 6 विकेट पर 79 ही बना पाई और उसे 24 रन से हार मिली।
भारत की खराब बल्लेबाजी, मिली हार
कुवैत के खिलाफ भारत की बैटिंग काफी खराब रही और इस टीम के सभी बल्लेबाज आउट हो गए। ओपन करने आए रॉबिन उथप्पा जो पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे इस मुकाबले में डक पर आउट हो गए और इस प्रेशर से भारत निकल ही नहीं पाया। इसके बाद प्रियांक पांचाल 17 रन जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक 8 रन के स्कोर पर निपट गए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 रन बनाए जबकि अभिमन्यु मिथुन ने 26 रन और शाहबाज नदीम ने 19 रन की पारी खेली, लेकिन ये टीम की जीत के लिए काफी नहीं रही।
कुवैत ने जीता मैच, यासीन पटेल ने 14 गेंदों पर बनाए 58 रन
भारत के खिलाफ कुवैत के कप्तान यासीन पटेल ने गजब की बैटिंग की और उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी 414.29 की स्ट्राइक रेट से बना डाले। अपनी पारी में यासीन ने 8 छक्के और 2 चौके भी लगाए। बिलाल ताहिर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 9 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 25 रन ठोक डाले। भारत के लिए मिथुन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। यासीन पटेल को उनकी तूफानी बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
