मोहम्मद शमी अपनी हसीन जहां के साथ तकरीबन 4 साल से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी से गुजारा भत्ता को लेकर चर्चा में हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हसीन जहां का जन्म जन्म 2 फरवरी 1980 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में हुआ था। वे एक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन परिवार के दवाब में वह इस फील्ड में नहीं जा पाईं।

हसीन जहां ने 2002 में पहली बार शादी की। उन्हें परचून की दुकान चलाने वाले एक युवक से प्यार हो गया था। उनका नाम शेख सैफुद्दीन था। हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। उनकी मां हाउसवाइफ (गृहणी) हैं। हसीन जहां ने 2002 में अपने प्रेमी सैफुद्दीन से शादी कर ली थी। दोनों एक साथ 2010 तक रहे। फिर 2010 में अलग हो गए। दरअसल, हसीन जहां आगे की पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन सैफुद्दीन और उनका परिवार वाले हसीन जहां के इस फैसले के खिलाफ थे।

ICC के अंपायर को पेड़ पर चढ़ने के बाद मिला था नेटवर्क, अब गांव में टॉवर लगवाकर बने हीरो

हसीन को पहली शादी से दो बच्चे हैं। वे फिर केकेआर की टीम के साथ जुड़ गईं। वहां वे मैदान पर अन्य लड़कियों के साथ टीम को चीयर किया करती थीं। इसी दौरान 2012 में उनकी मुलाकात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई। हसीन केकेआर की टीम में चीयरलीडर की भूमिका में थी और शमी टीम के तेज गेंदबाज थे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों दो साल तक डेट किया और फिर 2014 में शादी कर ली।

View this post on Instagram

Ladki beautiful kar gayi chool #hasinjahan #hasinjahanentertainment #hasinjahanfam #hasinjahanfun #starhasinjahan #michihasinjahan

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

2015 में शमी और हसीन ने एक बेटी आइराह शमी को जन्म दिया। हसीन ने अपनी पहली शादी की बात शमी से छुपाई थी। बाद में जब भारतीय तेज गेंदबाज को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों बेटियों को साथ रखने के लिए कहा। हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने बाद में अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके मन में तीन बार आत्महत्या करने का विचार आया था।