आईपीएल 2023 के शुरुआती तीन मुकाबलों में फ्लॉप रहने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आखिरकार शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सीजन की पहली सेंचुरी जड़ दी। हैरी ब्रूक ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए थे कि वो आज जरूर बड़ी पारी खेलेंगे। ब्रूक ने 55 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 23 रन से हराकर मैच जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम और सपोर्टिंग स्टाफ ने जीत और ब्रूक की सेंचुरी का जश्न जोरदार तरीका से मनाया।

हैरी ब्रूक ने बंगाली रसगुल्ले के साथ सेलिब्रेट की सेंचुरी और जीत

मैच खत्म होने के बाद हैरी ब्रूक ने केक काटा और टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें केक से रगड़ बी दिया। ब्रूक के पूरे चेहरे पर केक दिखाई दिया। इसके बाद हैरी ब्रूक ने रसगुल्ले खाकर जीत को सेलिब्रेट किया। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हैरी ब्रूक रसगुल्ले का मजा लेते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का यह मैच कोलकाता में था और वहां के रसगुल्ले पूरी दुनिया में फेमस हैं। बंगाली रसगुल्ला एक लोकप्रिय मिठाई है और ब्रूक ने उसी बंगाली रसगुल्ले को खाकर जीत को सेलिब्रेट किया।

सवा करोड़ में बिके थे हैरी ब्रूक

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक टी20 क्रिकेट के अंदर पिछले कुछ समय के अंदर एक धाकड़ बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। आईपीएल की नीलामी से पहले उन्होंने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छी पारियां खेली थीं। इसी के आधार पर उन्हें नीलामी में हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल 2023 के शुरुआती दो मैचों में हैरी ब्रूक बेअसर रहे थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने ओपनिंग करते हुए 2023 सीजन का पहला शतक लगा दिया। ब्रूक ने इससे पहले पीएसएल में भी शतक लगाए हुए हैं। उन्होंने पीएसएल में तीन शतक लगाए हैं। वो आईपीएल और पीएसएल में शतक लगाने वाले पहले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।