भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम की कुछ खिलाड़ियों से नहीं बनती है। वह यह भी स्वीकार करती हैं कि उनका मूड बदलता रहता है। हरमनप्रीत कौर ने ये बातें ‘ओकट्री स्पोर्ट्स’ के यूट्यूब चैनल के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में कही थीं।
हालांकि, तब उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम बताने से इंकार कर दिए थे, जिनसे उनकी मैदान के बाहर ट्यूनिंग नहीं रहती है। दरअसल, शो के दौरान एंकर गौरव कपूर ने हरमनप्रीत कौर से पूछा, ‘आप म्यूजिक और डांस की टीम में भी रहती हैं। क्या यह बात सही है?’
इस पर हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हां। असल में मैं सब जगह ही रहती हूं। जैसे मेरा मूड बदलता रहता है। यह इस पर निर्भर करता है कि मूड कैसा है? शांत लोगों के साथ बैठना है तो इनको पकड़ लो। नाचना है, तो फिर कहती हूं कि बजाओ यार। क्या कर रहे हो, बजा नहीं रहे हो? बजाओ, बजाओ।’
उन्होंने आगे कहा, ‘…तो सब जगह चलता रहता है। सब जगह स्विंग होता रहता है।’ एंकर ने कहा, ‘यह तो बहुत अच्छी बात है कप्तान की। टीम में सभी को महसूस होता होगा कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। हमें कैप्टन से अटेंशन मिल रहा है।’
इस पर हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘नहीं सभी तो नहीं…। मुझे नहीं लगता सभी को महसूस होता होगा। कुछ हैं जिनके साथ आप सिर्फ मैदान पर ही संबंध रख सकते हो, मैदान से बाहर नहीं।’ एंकर ने कहा, ‘नाम नहीं पूछो ना?’
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह ना ही पूछा अच्छा है। आधे हैं जिनके साथ बहुत मजा आता है। आधे ऐसे हैं कि उनके साथ आप मैदान पर रहो तो बहुत अच्छा है, लेकिन मैदान से बाहर नहीं।’ इसके बाद दोनों ही हंसने लगते हैं।
‘मुझे जो पसंद है वह आप वाली से सेट है,’ हरमनप्रीत कौर ने बंद कर दी थी कपिल की बोलती
एंकर ने कहा, ‘ठीक है मैं तो नहीं पूछ रहा, लेकिन और बाहर दस बंदे जरूर पूछेंगे। वे कहेंगे कि आपने कहना था कि कई लोगों से आपकी बनती हैं। कौन हैं वे लोग?’ हरमनप्रीत कौर हंसते हुए कहने लगीं, ‘हां वह तो है, लेकिन उनको पता ही होगा।’
फिर थोड़ा गंभीर होते हुए हरमनप्रीत बोलीं, ‘देखो, मतलब इतनी बड़ी टीम रहती है…। जरूरी यह है कि आप मैदान पर कैसे चल रहे हो। एक साथ चल रहे हो कि नहीं चल रहे हो। उससे ही फर्क पड़ता है।’