भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता। भारतीय टीम ने 52 साल के इंतजार को इस बार खत्म कर दिया और इस जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी महिला टीम से मुलाकात की और इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
36 साल की हो चुकी हैं हरमनप्रीत कौर
इसमें कोई शक नहीं है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने जो हासिल किया वो इतिहास बन गया और वो हमेशा इस बात के लिए याद की जाएंगी कि वो पहली महिला कप्तान थीं जिन्होंने देश को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाया, लेकिन हरमनप्रीत कौर अब 36 साल की हो चुकी हैं। इस महिला वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर का बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन काफी खास भी नहीं रहा।
इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने दो बार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 89 रन की पारी भी थी जो अहम रही, लेकिन फाइनल में नहीं चल पाईं थीं और उन्होंने 20 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था। हरमनप्रीत ज्यादातर मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करती ही नजर आईं थीं और अब समय आ गया है जब उन्हें टीम के बारे में सोचना चाहिए।
टीम के हित को देखते हुए छोड़ देनी चाहिए कप्तानी
36 साल की हरमनप्रीत कौर को अब टीम की कप्तानी को छोड़ देनी चाहिए जिससे कि कप्तानी किसी और को दी जाए जो भविष्य का कप्तान बने। रोहित शर्मा के साथ क्या हुआ वो हम सब जानते हैं। रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाया फिर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम को जीत दिलाई, लेकिन बीसीसीआई ने उनसे बात करके उनसे कप्तानी ले ली और भविष्य को देखते हुए शुभमन गिल को कप्तान बना दिया। ऐसे में इस बात की संभावना है कि अगर हरमनप्रीत कौर ने खुद ही कप्तानी के बारे में कोई फैसला नहीं किया तो उनकी उम्र को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
