Haris Rauf Revealed Chat with Virat Kohli & Ravi Shastri: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) कभी टीम इंडिया (Team india) के लिए नेट गेंदबाजी भी कर चुके हैं। हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर भारत के टीम के लिए नेट गेंदबाजी की थी। अब उसी को याद करते हुए हारिस ने भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लेकर कहा है अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहते है कि रवि शास्त्री ने मुझे भारतीय टीम के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया था।
रवि शास्त्री मिलते है तो तारीफ करते हैं (When Ravi Shastri meets, he praises)
हारिस रऊफ ने क्रिकविक से कहा कि, ‘अक्सर रवि शास्त्री से मुलाकात होती है, वो कहते हैं यार एक नेट गेंदबाज जैसे तुम हमारे पास आए थे और जिस तरह तुम दुनिया में गेंदबाजी कर रहे हो तुम्हारा एक नाम है। जब हम तुमको देखते हैं तो हमें काफी खुशी मिलती है। तो उन्हें सारा पता है जैसे विराट कोहली भी काफी तारीफ करते हैं कि एक टाइम तुम नेट गेंदबाज भी थे।’
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नेट गेंदबाज बने थे राऊफ (Rauf became a net bowler on the India tour of Australia)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवि शास्त्री ने टीम के अभ्यास के लिए रऊफ को एक नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया था। गौरतलब है कि शास्त्री उस समय टीम इंडिया के हेड कोच थे। उस समय उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल को नेट में गेंदबाजी की थी।
शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद मिला था मौका (Got a chance after Shaheen Afridi was injured)
बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे और अभी भी वो इस चोट से उबर रहे हैं। इसी वजह से हारिस रऊफ को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दल में शामिल किया गया था। उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के लिए हारिस रऊफ एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उन्होंने इस साल अपनी तेज गेंदबाजी से खूब नाम कमाया है। छोटे फॉर्मेट में वो और खतरनाक हो जाते हैं।