भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस अवतार से सबका दिल जीत लिया है। बॉलीवुड में कई डांस नंबर्स दे चुकीं नताशा ने रैंप वॉक कर सनसनी मचा दी है। इंस्टाग्राम पर 31 लाख से ज्यादा फॉलोवर वाली इस मॉडल ने हैट एंड बूट पहनकर इस बार वीडियो बनाया है। मां बनने के बाद भी नताशा ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और वो सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो पोस्ट करती रहती हैं।

नताशा के इस वीडियो अब तक एक लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनके पति हार्दिक समेत सैंकड़ों लोगों ने कमेंट किया है। हार्दिक ने कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा ने चश्मे के साथ मुस्काता चेहरा वाला इमोजी पोस्ट किया। प्रोड्यूसर निवेदिता बसु ने तीन फायर इमोजी कमेंट में दी। निवेदिता को इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी, नताशा स्टेनकोविक सहित 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

हार्दिक पांड्या ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने से पहले एक छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया है। हार्दिक को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में भाई क्रुणाल पंड्या के साथ रखा गया है। टीम का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। हाल ही में इस ऑलराउंडर ने अपनी पत्नी नतासा स्टेनकोविक, बेटे अगत्या, भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वे एक निजी चार्टर्ड फ्लाइट से कहीं छुट्टी बिताने के लिए जा रहे थे।

पांड्या भाइयों में से किसी को भी इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया वहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई। अब भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। आईपीएल 2021 सितंबर में यूएई में फिर से शुरू होने वाला है। इस बीच भारतीय टीम श्रीलंका से 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे मैचों की सीरीज और 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।