हार्दिक पंड्या वनडे विश्व कप के चार दिन बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का चयन 15 नवंबर को होगा। इसी दिन रोहित शर्मा की टीम मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसाj हार्दिक का 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप लीग मैच में बाएं टखने का लिगामेंट फट गया था। उनको बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने छह से आठ सप्ताह के आराम की सलाह दी थी। मेडिकल स्टाफ को उम्मीद थी कि 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच से पहले हार्दिक फिट होंगे।
वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक
हालांकि, सूजन कम नहीं हुई और फिटनेस टेस्ट के दौरान हार्दिक को दर्द हुआ। इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी जगह टीम में मौका मिला। माना जाता है कि विश्व कप टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में अधिकांश वह खिलाड़ी होंगे जो अक्टूबर में एशियन गेम्स का हिस्सा थे।
सीनियर भारतीय टीम के वर्कलोड को ध्यान में रखा जाएगा
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था। उस टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अगुवाई वाला चयन पैनल पिछले दो महीनों में सीनियर भारतीय टीम के वर्कलोड को ध्यान में रखेगा।
वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
इस दौरान उन्होंने एशिया कप और विश्व कप खेला है। माना जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मुख्य कोच बनने वाले हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को आगे कोच बनाए रखगे या नहीं, जिनका दो साल का अनुबंध विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा।