हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इंडियन प्रीमियर लीग में एक ही टीम यानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं। इसके बावजूद हार्दिक जब एक बार वेस्टइंडीज के टूर पर गए थे तो उन्हें कीरोन पोलार्ड के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, हार्दिक तब जरा भी घबराए नहीं थे। उनके दिमाग में था कि जब उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

हार्दिक ने गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) के ‘यूट्यूब’ (YouTube) शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन’ (Breakfast with Champion) में अपनी गिरफ्तारी वाली घटना की कहानी सुनाई थी। शो के दौरान हार्दिक ने बताया कि मुंबई इंडियंस एक परिवार की तरह है। टीम की मालकिन नीता अंबानी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को परिवार की तरह ही मानती हैं। इस बीच गौरव कपूर ने हार्दिक से पूछा, ‘मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा मजाक कौन करता है?’ हार्दिक ने कहा, ‘कुछ लोगों की आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।’

हार्दिक ने बताया, ‘टीम होटल में मेरा, क्रुणाल (Krunal Pandya) और कीरोन पोलार्ड का कमरा एक दूसरे के बिल्कुल आसपास रहता है। हमारे कमरे हमेशा खुले रहते हैं। जैसे दरवाजा खोलकर एक दूसरे के रूम में कोई भी आ जा सकता है। पोलार्ड बहुत ही अच्छे इंसान हैं। हम उनके साथ बहुत मस्ती करते हैं। यहां तक कि जब हम वेस्टइंडीज में भी खेलने गए थे, तब भी हम सारे समय उन्हीं के साथ रहते थे।’

हार्दिक ने बताया, ‘एक बार उनका कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) बहुत खराब गया था। मैंने उनसे कहा, ‘ब्रदर सबसे पहले सक्सेसफुल सीपीएल (CPL) के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।’ उन्होंने कहा, ‘वह हंसने लगे। कहा- हां, हां, क्यों नहीं, क्यों नहीं? दरअसल, मैं उनकी टांग खिंचाई कर रहा था। वह भी मजे ले रहे थे।’

गौरव ने कहा, ‘भाई सात फुट के आदमी से पंगा नहीं लेना चाहिए।’ इस पर हार्दिक ने गिरफ्तारी वाली घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज में मैं ऐसे ही घूम रहा था, जैसे इंडिया में घूमता रहता हूं।’ पोलार्ड ने पूछा, ‘क्यों ऐसे घूमते हो?’ मैंने कहा, ‘तुम यहां हो। तुम मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं होने दोगे।’

हार्दिक ने बताया, ‘हम साथ में जा रहे थे तभी वहां एक पुलिसवाला आया। उसने मुझे गिरफ्तार कर लिया।’ हार्दिक ने बताया, ‘वह मुझे डरा रहा था। लेकिन मैं उस समय बिल्कुल शांत था। पोलार्ड ने पुलिसवाले का हाथ पकड़ लिया। पुलिसवाले ने उससे कहा, दूर रहो मुझसे, दूर रहो मुझसे। मैं बिल्कुल शांत था। मुझे पता था कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैंने कोई नियम तोड़े नहीं हैं। यदि कुछ होता भी है तो मैं भारतीय टीम के अधिकारियों को फोन करूंगा।’

हार्दिक ने कहा, ‘अचानक मैंने देखा कि जो पुलिसवाला फोन करके और फोर्स बुलाने की बात कर रहा था, उसने फोन उलटा पकड़ा हुआ है। फोन का स्पीकर नीचे था और वह बात कर रहा है। मुझे कुछ तो गड़बड़ लगा। यह बात मैंने पोलार्ड को बताई। मैंने उससे कहा कि इससे कहो कि कम से कम यह एक्टिंग तो अच्छे से करे।’

हार्दिक ने बताया, ‘तब पोलार्ड ने बताया कि वह पुलिसवाले के साथ मिलकर मजाक कर रहा था। मुझे डराने की कोशिश कर रहा था। मुझे बाद में पता चला कि वह पुलिसवाला पोलार्ड का दोस्त था।’ हार्दिक के बारे में कहा जाता है कि वह किसी से भी कुछ भी बोल सकते हैं। विराट कोहली ने हार्दिक के बारे में एक बार कहा था कि उनके जैसा खोया हुआ इंसान उन्होंने जिंदगी में नहीं देखा। वह कुछ भी बोल देता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि हार्दिक के दिल में कुछ नहीं रहता। वह दिल का बहुत साफ है।