मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच तनाव की खबरें आ रही है। जिस तरह से टीम के सबसे सफल कप्तान को हटाया गया उसने फैंस का भी दिल दिखाया। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इसे लेकर दोनों खिलाड़ियों को सलाह दी है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के बीच ऐसा होता रहता है।
रोहित-हार्दिक को बैठकर करनी चाहिए बात
पंड्या आगामी आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस में पांच बार के आईपीएल खिताब विजेता कप्तान रोहित के कप्तान होंगे। इससे किसी तरह से अहंकार के टकराव पर युवराज ने कहा, ‘‘जब खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। अगर उन्हें कोई मुद्दा है तो उन्हें निश्चित रूप से बैठकर इस पर बात करनी चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित हमेशा ही हार्दिक से सर्वश्रेष्ठ कराने में काफी अहम रहा है, विशेषकर गेंदबाजी से लेकर उसके कार्यभार प्रबंधन के लिहाज तक। ’’
देश को दें प्राथमिकता
युवराज ने कहा, ‘‘हालांकि मुझे इसमें कोई मुद्दा नहीं दिखता लेकिन अगर ऐसा है तो उन्हें निश्चित रूप से इसके बारे में बात करनी चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हो तो आपकी प्राथमिकता सबकुछ छोड़कर मैदान पर अपना शत प्रतिशत देने की होनी चाहिए।’’ युवराज ने कहा, ‘‘वे पेशेवर खिलाड़ी हैं, अगर कोई मुद्दा है तो उन्हें इसे छोड़कर देश के लिए अपना शत प्रतिशत देना चाहिए।’’
रोहित को बताया शानदार कप्तान
युवराज ने रोहित की भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि रोहित शानदार कप्तान रहा है, उसके पास पांच आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) ट्राफियां हैं, वह हमें विश्व कप फाइनल तक ले गया, वह आईपीएल और भारत दोनों के लिए शानदार कप्तानों में से एक है। हमें उसके कार्यभार को संभालना होगा।’’ यह पूछने पर रोहित या हार्दिक पंड्या, किसे टी20 विश्व कप में कप्तान चुनना चाहिए तो युवराज ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि इस समय हार्दिक की फिटनेस की स्थिति कैसी है। यह चयनकर्ताओं का फैसला होगा।’’
भाषा इनपुट के साथ