Asia cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इस बार हार्दिक मैदान पर नए लुक में नजर आने वाले हैं। हार्दिक पंड्या ने इस अहम टूर्नामेंट से पहले जो स्टाइलिश लुक अपनाया है वो काफी आकर्षक लग रहा है और सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

एशिया कप से पहले हार्दिक पंड्या ने बदला अपने बालों का रंग

एशिया कप के लिए टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है और इससे पहले हार्दिक पंड्या नए लुक में नजर आए। उन्होंने अपने बालों को स्टाइक कट करवाया है जिसमें उनके बाल साइड में छोटे हैं और पीछे एक लंबी चोटी सी बाल छोड़े हुए हैं। उन्होंने अपने बालों को सैंडी ब्लोंड कलर से रंगवाया है जिससे वो सफेद नजर आ रहा है। पंड्या के बालों का रंग काला था, लेकिन अब वो पूरी तरह से एक नजर में देखने पर सफेद लग रहा है।

हार्दिक पंड्या ने अपने नए लुक की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर भी पोस्ट किया और इसका कैप्शन देते हुए लिखा कि न्यू मी। उन्होंने अपने नए हेयर स्टाइल की 5 तस्वीरें शेयर की हैं इसमें उन्होंने कभी बैक तो कभी फ्रंट वाले बालों को दिखा रहे हैं। हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के सबसे फैशनेबल खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके इस नए लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने आग वाला इमोजी पोस्ट लगाया है।

हार्दिक पंड्या का टी20आई में प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या ने भारत की ओर तरफ से 114 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1812 रन बनाए हैं। इन मै्चों में हार्दिक पंड्या ने 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 71 रन रहा है। पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 94 विकेट भी लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन गेंदबाजी में 16 रन देकर 4 विकेट रहा है।