हार्दिक पंड्या की गिनती भारत के स्टार ऑलराउंडर्स में की जाती है। उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाना मुश्किल होता है। हालांकि, यह बात उनकी जुबान पर भी लागू होती है। विराट कोहली ने गौरव कपूर के ‘यूट्यूब’ शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस’ में हार्दिक पंड्या को लेकर कई राज खोले थे।

गौरव कपूर (Gaurav Kapur) ने विराट से पूछा था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इंटरटेनिंग बंदे कौन-कौन से हैं। इस पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘इंटरटेन करने वाले बहुत लोग हैं। हार्दिक पंड्या तो पहले ही जगजाहिर हो चुके हैं। उस जैसा मतलब खोया हुआ आदमी मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। मतलब वह कुछ भी बोल देता है। उसका अपनी जुबान पर जरा भी कंट्रोल नहीं है। वह एक बार रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात कर रहा था। वह जल्दी-जल्दी में बोल गया कि अरे वह रवि कश्यप अश्विन क्या बॉलिंग करता है।’

यह सुनकर गौरव हंसते हुए कहने लगे, ‘रवि कश्यप।’ विराट ने कहा, ‘हां। कोई उसका कुछ कंट्रोल नहीं है जुबान पर। हालांकि, दिल का बहुत साफ है, लेकिन कुछ भी बोल देता है।’ शो के दौरान विराट कोहली ने बताया कि उन लोगों ने इशांत शर्मा का नाम सुखबीर सिंह रखा हुआ है। कोहली ने बताया, ‘इशांत शर्मा ने अपने बाल बढ़ाए हुए थे और पीछे चोटी करते थे। वह एक बार काला चश्मा पहनकर आए। हमने जैसे ही उन्हें देखा उनका सुखबीर नाम रख दिया। लंबा भी है।’

इंटरव्यू के दौरान कोहली ने बताया, ‘टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पंजाबी म्यूजिक ज्यादा चलता है, क्योंकि आईपॉड ज्यादा लोग लाते नहीं हैं। हार्दिक पंड्या के पास आईपॉड है, लेकिन उसमें सारे इंग्लिश गाने हैं। उसको एक भी गाने के 5 शब्द भी नहीं आते। उसको बस बीट चाहिए और वह बस हिलना शुरू कर देता है, थिरकने लगता है। उसके गानों से हम इरिटेट (चिढ़ना) हो जाते हैं।’

विराट कोहली ने कहा, ‘बचा मेरा ऑईपॉड। मेरे ऑईपॉड में पंजाबी गाने होते हैं। कभी-कभी हिंदी रोमांटिक गाने भी होते हैं, लेकिन ज्यादातर पंजाबी गाने ही होते हैं।’ इतना कहने के बाद कोहली और गौरव दोनों हंसने लगे।