Hardik Pandya Likely to be Ruled Out IND vs AUS ODI Series: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के फाइनल में खेलते नहीं नजर आए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने सिर्फ एक ओवर डाला और बाहर चले गए थे। दरअसल उस मुकाबले में हार्दिक एक समस्या से जूझ रहे थे। मैच के बाद जानकारी सामने आई थी कि हार्दिक पंड्या क्वाड्रिसेप्स (जांघ और घुटने के बीच) की इंजरी के कारण मैदान के बाहर चले गए थे। रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान इसकी जानकारी दी थी। ऐसी स्थिति में उन्हें फाइनल खेलने का मौका नहीं मिला और उनके ना होने पर शिवम दुबे ने उनकी कमी को पूरा किया था। इस इंजरी के बाद वह तकरीबन चार हफ्ते तक टीम से बाहर भी रहे सकते हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्तूबर तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से उनका बाहर होना लगभग तय माना जा सकता है।

हालांकि, अभी आधिकारिक मुहर लगने का इंतजार है मगर ऐसी इंजरी में चार सप्ताह का समय रिकवर होने में लगता है। यानी वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद टी20 सीरीज में वह भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस पर भी कोई पुष्टि नहीं है। पूरी जानकारी तभी मिलेगी जब बीसीसीआई की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे का स्क्वाड जारी किया जाएगा। भारतीय टीम वनडे के बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में वनडे टीम में बतौर पेस ऑलराउंडर उनकी जगह कौन लेगा। ऐसे में एक नाम उस खिलाड़ी का सामने आता है जिसने 2019 में वनडे डेब्यू किया था और तब से आज तक सिर्फ चार वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं।

कौन ले सकता है वनडे टीम में हार्दिक की जगह?

एशिया कप 2025 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने ऐसा दांव चला था जो भारतीय टीम के लिए भविष्य में वनडे में भी बतौर विकल्प काम आ सकता है। सूर्या ने हार्दिक के बाहर होने पर शिवम दुबे से उनकी कमी पूरी करवाई थी और नई गेंद से पहला ओवर दिया था। इसके बाद ठीकठाक इकॉनमी से शिवम ने तीन ओवर फेंके थे। बल्लेबाजी में वह तिलक वर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए जीत के हीरो भी साबित हुए थे। अब वनडे सीरीज से अगर हार्दिक बाहर होते हैं तो शिवम दुबे को टीम इंडिया में बतौर पेस ऑलराउंडर जगह मिल सकती है। क्योंकि शिवम के अलावा वर्तमान में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो टीम इंडिया में हार्दिक को रिप्लेस कर सकता है। मगर गेंदबाजी में शिवम दुबे को काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।

6 साल में खेले सिर्फ चार वनडे मैच

शिवम दुबे के करियर की बात करें तो उन्होंने 6 साल में सिर्फ चार वनडे मुकाबले खेले हैं। शिवम ने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था। विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में दुबे को वनडे डेब्यू का मौका मिला था। उसके बाद से अभी तक वह सिर्फ चार वनडे मैच ही खेल पाए हैं। साल 2024 में आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एकदिवसीय मुकाबला खेला था। उन्होंने भारत के लिए चार वनडे मैच खेलते हुए सिर्फ 43 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 41 मैचों में 18 विकेट और 581 रन दर्ज हैं। अब देखना होगा कि क्या टी20 के बाद वनडे में भी मैनेजमेंट और कप्तान शिवम पर हार्दिक की गैरमौजूदगी में विश्वास जताते हैं या नहीं। जल्द ही टीम के ऐलान के साथ इस पर से पर्दा उठ सकता है।