भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या टीम में संतुलन बनाए रखते हैं साथ ही वो निचले क्रम में एक बेहतरीन फिनिशर हैं साथ ही एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं। हाल ही में संपन्न आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से गेंदबाजी की और इसकी वजह से भारत 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरा और टीम इंडिया को इसका फायदा मिला।
हार्दिक में नहीं है ब्रेट ली, वकार यूनिस या मार्शल जैसे हुनर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो अपनी क्षमता से अधिक प्रदर्शन करते हैं। अख्तर ने कहा कि हार्दिक में ब्रेट ली, वकार यूनिस या जवागल श्रीनाथ जैसा हुनर नहीं है, लेकिन टीम का उन पर भरोसा दिखाती है और वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
शोएब अख्तर ने गेम ऑन है कार्यक्रम में कहा कि हार्दिक पंड्या कोई मैल्कम मार्शल या वकार यूनिस नहीं हैं। जवागल श्रीनाथ या ब्रेट ली नहीं है। यह सिर्फ उनकी मानसिकता है। आप उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी के लिए कहते हैं तब वह ऐसा करते हैं। आप उन्हें बीच में गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, वह ऐसा करते हैं। हालांकि, वह इतने शक्तिशाली हिटर भी नहीं हैं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया है कि दुनिया आपका मंच है, बाजार आपको बड़ा बनने का मौका देता है।
हार्दिक से बेहतर थे अब्दुल रज्जाक
शोएब ने कहा कि साल 2000 की पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो हार्दिक पांड्या की तरह खेल सकते थे। ऐसी हिटिंग हमारी टीम में आम थी। हार्दिक पांड्या अच्छे हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम में ये आम बात थी। वहीं मोहम्मद हफीज ने शोएब अख्तर की बात का समर्थन किया और कहा कि अब्दुल रज्जाक पंड्या से बेहतर थे और मैं उनसे सहमत हूं। आप अब्दुल रज्जाक के प्रदर्शन का रिकॉर्ड निकाल लें। वह बेहतर और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन सिस्टम ने उनका ख्याल नहीं रखा उनके पास सीमित कौशल था, उन्होंने अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश नहीं की। मैंने रज्जाक को जितना भी देखा है, वह हार्दिक के इस वर्जन से बेहतर हैं।