India vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और वकार यूनिस को हार्दिक पंड्या में भविष्य का भारतीय कप्तान दिखता है। दोनों ने निकट भविष्य में भारत की कप्तानी संभालने के लिए हार्दिक पंड्या का समर्थन किया है। हार्दिक पंड्या भारत के टी20 दस्ते का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में विराट कोहली के साथ 5वें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। उन्होंने 77 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली और उनकी पारियों की मदद से भारत ने पाकिस्तान पर 4 विकेट से अविश्वसनीय जीत हासिल की थी।

इससे पहले ब्रेट ली ने टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली की आलोचना पर आश्चर्य जाहिर किया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था, कोहली जैसे दिग्गज को बहुत लंबे समय तक रोककर नहीं रखा जा सकता है। ब्रेट ली के शब्द सही साबित हुए क्योंकि कोहली ने रविवार को मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली।

वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘हार्दिक पंड्या को अगर आप देखें, उसने आईपीएल में शायद पहली दफा शायद कप्तानी की थी और जिस तरह से उन्होंने टीम की अगुआई की और अपनी टीम को खिताब दिलाया। उससे अंदाजा होता है कि वह कैसे प्रेशर (दबाव) हैंडल करता है।’

अकरम ने यह भी कहा कि भारत की जीत में हार्दिक पंड्या के आत्मविश्वास ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘उसकी भूमिका है टीम में एक फिनिशर की और फिनिशर के रूप में एक आप टीम में तभी हो सकते हैं जब आप मानसिक रूप से मजबूत हो और खुद पर आत्मविश्वास हो।’

उन्होंने कहा, ‘और वह पढ़ रहे थे कि मैच को किस तरीके से लेकर आगे जा सकते हैं।’ बातचीत के दौरान वकार यूनिस ने भी कहा, ‘अगर वह अगले भारतीय कप्तान बनें तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’ इस बीच, वसीम अकरम ने कहा, ‘पहले वह आईपीएल में कप्तान बना, वह जीता। अभी वह टीम में एक मेन फोर्स है, वह कप्तान को सलाह देता है और सीख रहा है।’ वसीम अकरम ने हार्दिक पंड्या के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद से उनके शांत स्वभाव की भी प्रशंसा की।