भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट लग गई थी। पता चला है कि वह उसी चोट के कारण कम से कम अगले दो महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे।

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। इंडियन एक्सप्रेस का मानना है कि उनके साउथ अफ्रीका में तीन टी20 और तीन वनडे मैच के सीरीज से भी बाहर होने की संभावना है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास के एक शॉट को रोकने की कोशिश में हार्दिक पंड्या ने अपना संतुलन खो दिया था।

इस वजह से पिच गिरने के दौरान दाहिना पैर खिंच गया। वह उठे, लेकिन कूबड़ के बल ही खडे़ हो पाए और बहुत परेशानी में दिखे। बाद में हार्दिक पंड्या को पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ले जाया गया। इसके बाद वह मौजूदा विश्व कप से बाहर कर दिए गए।

सर्जरी की जरुरत है या नहीं, इस पर भी अभी नहीं लिया गया फैसला

मेडिकल टीम ने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि हार्दिक पंड्या को सर्जरी की जरुरत है या नहीं। दो हफ्ते पहले हार्दिक पंड्या को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था। स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोचों ने उन्हें धीरे-धीरे गति बढ़ाने की सलाह दी थी। सपोर्ट स्टाफ नहीं चाहता था कि उनके टखने पर ज्यादा दबाव पड़े।

चौथी गेंद फेंकने पर हार्दिक को महसूस हुआ दर्द

पता चला है कि हार्दिक ने जो पहली तीन गेंदें फेंकी तो उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने अगली गेंद पर स्पीड बढ़ाने का फैसला किया, लेकिन चौथी गेंद फेंकने के दौरान उनके पैर में थोड़ा दर्द महसूस हुआ। हार्दिक ने सहयोगी स्टाफ को अपने दाहिने टखने में महसूस हो रहे दर्द के बारे में बताया। इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम ने एक और दौर का स्कैन कराने का फैसला किया।

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संदेश लिखा था, ‘इस तथ्य को पचाना मुश्किल है कि मैं विश्व कप के शेष मुकाबलों में खेलने से चूक गया। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर मैच की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे। प्यार, हमेशा।’