वनडे वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का फोकस जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की अगुआई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप होगा। हालांकि, कप्तान हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से तैयारियों को बाधा पहुंचेगी। वह वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे और उनके फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। वह जनवरी के अंत तक मैदान पर नहीं लौट पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ही टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं। उनकी फिटनेस बड़ी समस्या है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों में निवेश करना चाहते हैं, ऐसे में सीनियर्स की वापसी मुश्किल है।

सैमसन और चहल का क्यों नहीं हुआ चयन

इंडियन टीम मैनेजमेंट की योजना इनसे आगे बढ़ने और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी तैयार करने की है। यही वजह है कि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला। टीम में जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।

जनवरी के अंत तक मैदान से दूर रहेंगे पंड्या

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या जनवरी के अंत तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं। पिछले महीने विश्व कप के दौरान पंड्या के टखने का लिगामेंट फट गया था। सूत्रों ने कहा कि उनके जनवरी में मैच फिट होने की संभावना नहीं है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जनवरी में घर में ही अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका से भी 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। तीनों सीरीज में पंड्या के नहीं होने और आईपीएल के दौरान उनकी वापसी की पूरी संभावना है।