मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भले ही मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हूं लेकिन मैदान के बाहर उन्होंने अपना वादा पूरा करके फैंस का दिल जीत लिया। महिला क्रिकेटर काशवी गौतम को उन्होंने पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट होने पर खास तोहफा दिया।
हार्दिक पंड्या ने किया था वादा
महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर के दौरान हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की महिला टीम को चीयर करने पहुंचे थे। इस दौरान वह युवा भारतीय खिलाड़ी काशवी गौतम से मिले। काशवी हार्दिक की बहुत बड़ी फैन हैं और बल्ले पर भी HP33 लिखती हैं जो कि हार्दिक के नाम के शुरुआती अक्षर और उनका जर्सी नंबर हैं। वह हार्दिक की तरह ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना पसंद करती है। डब्ल्यूपीएल की मुलाकात के समय पंड्या ने तब काशवी से कहा था कि उनके हिसाब से बल्ले को श्रेड (बल्ले का वजन कम करना) करके भिजवाएंगे।
काशवी गौतम को गिफ्ट में मिला बल्ला
दिल्ली में मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन में काशवी उनसे मिलने पहुंची हार्दिक ने उन्हें बल्ला गिफ्ट किया। उन्होंने कहा, ‘चैक कर तू खेल, अगर नहीं अच्छा लगे तो वापस कर देना।” हार्दिक पंड्या ने इसके बाद बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया और गले लगकर काशवी को पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट होने की बधाई भी दी। काशवी को हाल ही में पहली बार टीम इंडिया का बुलावा मिला है। उन्हें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राईसीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
काशवी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इसके बावजूद महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने उन्हें ऑक्शन में दो करोड़ रुपए में खरीदा था। वह लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी थी। 20 साल की काशवी सबसे पहले साल 2020 में सुर्खियों में आई थी। घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में इन्होंने हैट्रिक के साथ सारे 10 विकेट चटकाए थे। सीनियर वुमन टी20 ट्रॉफी में भी इन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे।