सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने पूछा है कि क्या हार्दिक पंड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस को 18 करोड़ में रिटेन करना चाहिए। मूडी ने ये भी सवाल उठाया है कि क्या हार्दिक पंड्या को मुंबई को टॉप प्लेयर के रूप में रिटेन करेगी। आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के मुताबिक हर फ्रेंचाइजी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार दिया गया है जिसमें आरटीएम भी शामिल है। रिटेन किए जाने वाले शीर्ष खिलाड़ी की कीमत 18 करोड़ होगी और अन्य 2 रिटेंशन 14 और 11 करोड़ पर होंगे। अगर टीमें 2 और खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं, तो उन्हें उन्हें 18 और 14 करोड़ रुपये देने होंगे।
क्या हार्दिक पंड्या 18 करोड़ करते हैं डिजर्व
मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें इन 5 स्लैब में रखा जा सकता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मूडी ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ में और हार्दिक को 14 में रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कोच को लगता है कि 18 करोड़ का खिलाड़ी टीम के लिए असली मैच विनर हो सकता है और नियमित रूप से खेलता है। मूडी ने कहा कि आईपीएल 2024 में जो कुछ मुंबई टीम में हुआ मुझे लगता है कि रोहित शर्मा उससे निराश होंगे। वहीं मैं बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ में जबकि हार्दिक को 14 करोड़ के लिए सही समझता हूं।
मूडी ने हार्दिक पंड्या के बारे में कहा कि जब आप हार्दिक पंड्या की फॉर्म, फिटनेस, उनके प्रदर्शन इन सभी चीजों पर गौर करते हैं तो क्या वह 18 करोड़ का खिलाड़ी बनने लायक हैं। क्या वो सचमुच इसके लायक हैं, अगर आपको 18 करोड़ का खिलाड़ी बनना है तो आपको मैच विजेता बनना होगा और नियमित रूप से प्रदर्शन करना होगा। हार्दिक पंड्या आईपीएल के इस सीजन के दौरान फिटनेस और प्रदर्शन दोनों से जूझ रहे थे तो वहीं तिलक वर्मा निश्चित रूप से संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में मुंबई इंडियंस ने कुछ खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा और उन्हे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। मूडी ने कहा कि इसके बेहतरीन उदाहरण इशान किशन और जोफ्रा आर्चर हैं जिन्हें भारी कीमत पर खरीदा गया था।
उन्होंने कहा कि मैं इशान किशन को देखता हूं तो सोचता हूं कि वो शानदार खिलाड़ी हैं और बहुत तेजी से रन भी बनाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से कितने मैच जीते हैं। ये एक ऐसा सवाल है जो आपको पूछना चाहिे। अगर आप उन्हें रिटेन करने के लिए 14 करोड़ का भुगतान कर रहे हैं तो क्या आपको वो उस तरह का प्रदर्शन करके देंगे। मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे।