Hardik Pandya brother Krunal Pandya love story: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल स्तर पर किया है, लेकिन उन्हें अपने भाई जैसी सफलता प्राप्त नहीं हुई। क्रुणाल ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20आई मैच खेले, लेकिन वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए और फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। क्रुणाल बेशक टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं साथ ही साथ वो घरेलू स्तर पर बड़ौदा के लिए खेलेत हैं।

आईपीएल 2022 में क्रुणाल को अपने साथ जोड़ने के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे और उसी कीमत पर उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के लिए भी रिटेन किया था। क्रुणाल ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। क्रुणाल पांड्या भी अपने भाई हार्दिक पांड्या की तरह ही ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। क्रुणाल की लव स्टोरी अपने भाई की तरह की काफी दिलचस्प है और उन्होंने पूर्व मॉडल पंखुड़ी शर्मा से शादी की है।

2016 में हुई थी क्रुणाल-पंखुड़ी की मुलाकात

क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने शादी से पहले बतौर मॉडल कई असाइमेंट किए थे, लेकिन वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आईं तब साल 2017 में उन्होंने क्रुणाल पांड्या से शादी की। क्रुणाल और पंखुड़ी की मुलाकात पहली बार साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पंखुड़ी इससे पहले इवेंट और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट में काम करती थीं। किसी काम के सिलसिले में एक कॉमन फ्रेंड मयूर मेहता ने उन्हें क्रुणाल पांड्या से मिलवाया था। पंखुड़ी की तस्वीरें देखकर क्रुणाल मंत्रमुग्ध हो गए और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते थे।

2017 में किया था प्रपोज

क्रुणाल और पंखुड़ी के बीच जान-पहचान तो बढ़ी, लेकिन क्रुणाल ने उन्हें शादी के उस रात को प्रपोज किया जिस दिन आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। पंखुड़ी ने अपने भाई और दोस्तों की मदद से किए गए प्रपोजल के सभी इंतजामों को मैच के बाद का जश्न समझ लिया था, लेकिन बाद में क्रुणाल हाथ में आईपीएल ट्रॉफी लेकर घुटनों के बल बैठ गए और फिर पंखुड़ी ने हां कहा। इसके बाद क्रुणाल ने पंखुड़ी के माता-पिता से मुलाकात की और फिर आधिकारिक रूप से शादी के लिए उनका हाथ मांगा और फिर 27 दिसंबर 2017 को दोनों की शादी हो गई।