भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। इसका ताजा उदाहरण यह है कि आईपीएल 2024 के लिए जैसे ही मुंबई की टीम में उनकी वापसी हुई इस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया और उन्हें अगले सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया।
मुंबई की तरफ से कहा गया कि टीम के भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया। हालांकि इसके पीछे जो सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि रोहित शर्मा की उम्र हो चुकी है साथ ही हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान आईपीएल के दो सीजन में खुद को साबित कर चुके हैं साथ ही साथ वह भारतीय टी20 टीम की कमान भी लगातार संभाल रहे हैं।
कभी मुंबई ने हार्दिक को 10 लाख में खरीदा था
एक वक्त ऐसा भी था जब हार्दिक पांड्या क्रिकेट की दुनिया में इतने बड़े नाम नहीं थे और साल 2015 में मुंबई ने हार्दिक पांड्या को नीलामी के जरिए सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब हालात कुछ अलग है और वह इस टीम के कप्तान बन चुके हैं। वह मुंबई के लिए 2015 से लेकर 2021 तक लगातार खेलते रहे, लेकिन साल 2022 में मुंबई और उनकी राहें जुदा हो गई। साल 2015 से लेकर 2021 के दौरान मुंबई की टीम चार बार आईपीएल चैंपियन बनी और वह इस टीम का हिस्सा थे और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे थे।
गुजरात के साथ जुड़े हार्दिक पांड्या
साल 2022 में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपने साथ 15 करोड़ की कीमत चुकाकर जोड़ा था और वह इस टीम के कप्तान बने थे। पहले ही सीजन में हार्दिक ने अपनी कप्तानी का जलवा दिखाया था और इस टीम को चैंपियन बना दिया था। इसके बाद आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम उप-विजेता रही थी और अब आईपीएल 2024 के लिए वह फिर से मुंबई की टीम में वापस आ गए और अब वह इस टीम के कप्तान बन गए हैं। पहले हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला करते थे, लेकिन अब रोहित शर्मा इस ऑलराउंडर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
हार्दिक पांड्या का आईपीएल में सफर
हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर आईपीएल में सफल रहे हैं और गुजरात के कप्तान के तौर पर वह इस बात को साबित कर चुके हैं, लेकिन मुंबई का कप्तान बनने पर अब उन पर इस टीम को और आगे ले जाने और चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में बतौर खिलाड़ी कुल 123 मैच खेले हैं और इसकी 115 पारियों में उन्होंने 10 अर्धशतक के साथ 2309 रन बनाए हैं और उनके नाम पर 53 विकेट भी दर्ज है।
